प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे पर ताजा स्थिति की जानकारी के लिए (31 अक्टूबर) को उच्च स्तरीय बैठक की प्रधानमंत्री ने ये सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिले, बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को बचाव और राहत कार्यों की जानकारी दी गई और पीएम मोदी 1 नवंबर को मोरबी में घटनास्थल का दौरा करने वाले है।
प्रधानमंत्री मोदी ने राजभवन, गांधीनगर में ये बैठक की हादसे से जुड़े सभी पहलुओं पर इस बैठक में चर्चा हुई इस उच्च स्तरीय बैठक में सीएम भूपेंद्र पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित अन्य शीर्ष अधिकारि भी मौजूद रहे।
गुजरात के मोरबी जिले में माच्छू नदी पर स्थित झूलता पुल रविवार (30 अक्टूबर) को गिर गया था इस हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है इस हादसे के बाद सोमवार को पुलिस ने केस दर्ज करते हुए ओरेवा ग्रुप के चार कर्मियों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है ब्रिटिश काल के दौरान बने इस पुल के रखरखाव और संचालन का ठेका ओरेवा समूह को दिया गया था।
राजकोट रेंज के आईजी अशोक यादव ने सोमवार को कहा कि गिरफ्तार किए गए नौ लोगों में से दो लोग मैनेजर हैं, और बाकि पुल के टिकट बुकिंग क्लर्क हैं दोषियों को बख्शा नही जाएगा उन्होंने कहा कि अन्य पांच आरोपियों में ओरेवा समूह की ओर से काम पर रखे गए दो मरम्मत ठेकेदार और पुल पर सुरक्षाकर्मियों के रूप में काम करने वाले तीन लोग भी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या की सजा) और 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है हादसे में मारे गए और घायल लोगों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मुआवजे की भी घोषणा कर दी गई है, पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का एलान किया है और राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा करी है।
ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election: एमसीडी चुनाव की टिकट के लिए लगी भीड़, ‘आप’ के दफ्तर को लगाना पड़ा पोस्टर
India News (इंडिया न्यूज), Buxar Crisis: बिहार के ऐतिहासिक धार्मिक नगर बक्सर से बड़ी खबर…
Budh Vakri 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध का ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान है। बुध…
Gauhar Jaan Tawaif: गौहर जान को किसी भी महफिल में बुलाने के लिए स्पेशल ट्रीट…
India News (इंडिया न्यूज),Sarai kale khan New Name: दिल्ली के सराय काले खां चौक का…
India News (इंडिया न्यूज), Liquor in Bihar: बिहार के सीवान जिले में एक बार फिर…
India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सुंदर नगरी में आम आदमी पार्टी (AAP)…