इंडिया न्यूज, दिल्ली
देश में एक दिन में फिर 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। एक दिन पहले देश में 30,941 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे। आज बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,965 नए कोरोना केस आए और 460 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 24 घंटे में 33,964 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 7541 एक्टिव केस बढ़ गए। इससे पहले देश में लगातार पांच दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज हुए थे। बुधवार को 46164, गुरुवार को 44658, शुक्रवार को 46759, शनिवार को 45083 और सोमवार को 42909 कोरोना मामले आए थे। भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ने का मुख्य कारण केरल को देखा जा रहा है। केरल में बीते दिन कोविड के 30,203 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 57 हजार 233 हो गयी जबकि 115 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,788 पर पहुंच गयी। कोरोना महामारी की शुरूआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 28 लाख 10 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 39 हजार 20 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 19 लाख 93 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है। कुल 3 लाख 78 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
वैक्सीनेशन का बना नया रिकॉर्ड
भारत में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर नया रिकॉर्ड बना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 31 अगस्त तक देशभर में 65 करोड़ 41 लाख 13 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन रिकॉर्ड 1.33 करोड़ टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 52 करोड़ 31 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 16.06 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से कम है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.53 फीसदी है। एक्टिव केस 1.13 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…