Mortar Shell Exploded During Exercise in Jaisalmer एक जवान की मौत, चार जवान गंभीर रूप से घायल

इंडिया न्यूज, जैसलमेर।

राजस्थान के जैसलमेर के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बीएसएफ के जवान मोर्टार से गोला दागने का अभ्यास कर रहे थे कि अचानक से गोला मोर्टार में ही फट गया। इस दौरान मोर्टार चला रहे जवान संदीप सिंह की मौत हो गई। वहीं चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें नजदीकी रामगढ़ के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज बड़ा हादसा

फायरिंग का अभ्यास कर रहे थे जवान Jawans were practicing firing

भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में आज बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जवान मोर्टार से गोला दागने का अभ्यास कर रहे थे। अभ्यास के दौरान ही मोर्टार का एक गोला फट गया। इस ब्लास्ट की जद में साथ खड़े जवान आ गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। जहां संदीप सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं अन्य घायलों का उपचार जारी है।

अभ्यास के दौरान ही मोर्टार का एक गोला फट गया

 

हादसे की जांच के लिए टीम गठित Team formed to investigate the accident

इस हादसे की जांच के लिए डिपार्टमेंट ने कमेटी का गठन कर जांच के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि पहले भी इसी फायरिंग रेंज में इस प्रकार के हादसे घटित हो चुके हैं। जिसके चलते कई जवान मौत का ग्रास बन चुके हैं।

Read More: High Alert in Punjab धार्मिक स्थलों की सुरक्षा कड़ी,धार्मिक भावनाएं भड़का सकती हैं देश विरोधी ताकतें

Read More: Indefinite Strike of Farmers and Laborers Started in Punjab रेलवे ने की कई गाड़ियां रद्द

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube