India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime News : राजस्थान के अलवर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस को 18 जनवरी को बहरोड़ में नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर पार्क अस्पताल के गेट पर बने मेडिकल के आगे एक शव मिला है। जांच करने के बाद जो सच सामने आया उसने पुलिस को हैरान करके रख दिया। यहां पर पुराने प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए युवती ने अपनी मां और मां के प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक मरने वाले की पहचान राहुल पुत्र बलबीर निवासी चरखी दादरी हरियाणा के रूप में हुई हैं। मामले में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सामने आई है। फुटेज में दिख रहा है कि 17 जनवरी की रात 9 बजे दो महिला और दो युवक थ्री व्हीलर टेंपो लेकर आए। शव को रखकर निकल गए।
पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर ही आरोपियों की पहचान की है। इसी के बाद शहर के गुर्जर मुहल्ले में किराए का मकान लेकर रहने वाली महिला रेखा देवी निवासी मोठूका, किशनगढ़बास और उसकी बेटी कोमल, रेखा के प्रेमी राजकुमार पुत्र रूपचंद निवासी हटूंडी थाना मुंडावर को गिरफ्तार किया गया है।
कैसे दिया हत्या को अंजाम?
पुलिस की पुछताछ में सामने आया है कि रेखा और उसके प्रेमी राजकुमार ने 17 जनवरी को सुबह 9 बजे राहुल की हत्या कर दी थी। इसके बाद रेखा ने बेटी कोमल को राहुल की हत्या के बारे में बताया। आरोपी शव को ठिकाने लगाने के लिए रात का इंतजार करने लगे। दोनों ने शव के पास ही बैठकर खाना बनाया और वहीं पर खाना खाया। इसके बाद कोमल ने फोन पर शव को ठिकाने लगाने का प्लान पूछा। फिर शाम को नीमराणा से उसकी बेटी कोमल भी बहरोड़ आ गई। इसके बाद रात में करीब 9 बजे मुख्य चौराहे से एक ऑटो रिक्शा किराए पर लिया गया।
आरोपियों ने ऑटो चालक को बताया कि बीमार व्यक्ति को चौराहे पर लेकर आना है। इसके बाद उसे जयपुर लेकर जाएंगे। इसके बाद पहले ऑटो को चौराहे पर लेकर पहुंचे। इसके बाद पार्क अस्पताल के गेट पर लेकर पहुंचे, जहां ऑटो उन्हें छोड़कर चला गया। इसके बाद तीनों आरोपी शव को मेडिकल की दुकान के आगे छोड़कर फरार हो गए।
दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे
पुलिस के मुताबिक, राहुल का कोमल के साथ पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दो महीने पहले लड़की राहुल को छोड़कर अन्य लड़के के साथ रहने लगी थी। इसके बाद राहुल परिजनों पर कोमल को साथ भेजने का दबाव बना रहा था। राहुल से पीछा छुड़ाने के लिए रेखा और उसके प्रेमी राजकुमार ने उसकी हत्या कर दी।