India News(इंडिया न्यूज), Mother Dairy: अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ा दिया दूध का रेट, दिल्ली-NCR में नई कीमत लागू अमूल की तरह मदर डेयरी ने भी कीमत में दो रुपए का इजाफा किया है। मदर डेयरी ने बताया कि वह 3 जून, 2024 से सभी ऑपरेटिंग बाजारों में अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रही है। मदर डेरी के रेट में बढ़ोतरी का ऐसान अमूल के रेट के बाद आया है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
अमूल के बाद मदर डेरी ने भी बढ़ाए रेट
दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब 68 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा। टोन्ड मिल्क की कीमत 56 रुपए प्रति लीटर होगी। वहीं डबल-टोन्ड दूध 50 प्रति लीटर की रेट पर मिलेगा। भैंस का दूध 72 रुपए प्रति लीटर और गाय का दूध 58 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। सभी तरह के दूध की कीमतों में दो-दो रुपए का इजाफा किया गया है। मदर डेयरी ने यह फैसला लोकसभा चुनाव के नतीजों के ठीक एक दिन पहले लिया है।