India News (इंडिया न्यूज), Topper Student Commits Suicide: मध्य प्रदेश के उज्जैन में उस समय हलचल मच गई जब एक छात्रा ने जीरो पॉइंट ब्रिज से कूदकर जान दे दी। हालांकि वहा मौजूद ऑटो चालक ने उसे पकड़ने की कोशिश की। लेकिन उससे पहले ही छात्रा ने छलांग लगा दी। रेलवे ट्रैक पर गिरने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बेटी की आत्महत्या की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, मानो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उस दिन छात्रा जन्मदिन था। वह कोचिंग सेंटर जाने का कहकर घर से निकली थी। वह कोचिंग सेंटर गई थी। वहां उसने अपना जन्मदिन भी मनाया लेकिन बाद में उसने आत्महत्या कर ली। छात्रा ने आत्महत्या क्यों की, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
छात्रा घट्टिया थाना क्षेत्र के समर खेड़ी की रहने वाली थी। गुरुवार सुबह स्कूल ड्रेस में उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्रा के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया- यह घटना मक्सी रोड रेलवे ब्रिज पर हुई। 17 वर्षीय प्रिया बैरागी का जन्मदिन था। वह सुबह 8 बजे घर से कोचिंग के लिए निकली थी। कोचिंग में जन्मदिन मनाया और साथियों को चॉकलेट बांटी। इसके बाद करीब 10 बजे सीधे ब्रिज पर पहुंची और छलांग लगा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी। पिता और भाई मौके पर पहुंचे। बेटी का शव देखकर पिता बेहोश हो गए।
Earthquake Today: सिक्किम के सोरेंग में महसूस किए गए झटके, इतनी रही तीव्रता
परिवार वालों का कहना है कि बेटी पढ़ाई में बहुत होशियार थी। उसने 10वीं में 88 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। कोचिंग संचालक कल्याण शिवहरे ने बताया- प्रिया पढ़ाई में बहुत तेज थी। जन्मदिन पर उसने मुझसे आशीर्वाद मांगा और कहा कि सर मुझे आशीर्वाद दीजिए ताकि मैं जिले में टॉप कर सकूं। माता-पिता का नाम रोशन कर सकूं। इसके बाद पढ़ाई करके अपने समय पर चली गई।
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…