India News (इंडिया न्यूज), MP Assembly election 2023: भारतीय जनता पार्टी ने सागर जिले की 8 सीटों में से 7 के टिकट घोषित कर दिए हैं। बंडा और देवरी में टिकट बदले गए हैं। तो सागर नरयावली, खुरई, रहली और सुरखी में वर्तमान विधायकों को ही मैदान में उतारा है। 7 सीटों पर टिकट होने के बाद सागर और बंडा में बगावत के सुर शुरू उठे हैं।
दोनों जगह से भाजपा के नेताओं ने नाराजगी जताते हुए पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। सागर विधानसभा क्षेत्र से शैलेन्द्र जैन को भाजपा ने टिकट दिया है, तो वहीं सागर से ही भाजपा के मुकेश जैन ढाना का कहना है मैं सागर विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ूंगा। चुनाव निर्दलीय या पार्टी से लडूंगा इसका खुलासा आगे आने वाले दिनों में करेंगे। लेकिन वह चुनाव जरूर लड़ेंगे।
बंडा विधानसभा की बात करें तो बंडा में भाजपा ने वीरेंद्र सिंह लोधी को टिकट दिया है। तो वहीं बंडा से पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे सुधीर यादव टिकिट की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया। जिसके बाद उन्होंने भाजपा इस्तीफा दे दिया। अब उनका भी कहना है कि, वह भी बंडा से चुनाव निश्चित ही लड़ेंगे। साथ ही बंडा से ही टिकट की मांग कर रहे रंजोर सिंह बुंदेला ने हाल ही में भाजपा से इस्तीफा देकर बीएसपी का दामन थाम लिया है। अब बीएसपी से वह बंडा से चुनाव लड़ेंगें।
Also Read:
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: नागा साधु भारत की प्राचीन सनातन परंपरा का हिस्सा हैं और…
Arjun Kapoor Injured: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर को अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक…
Naga Sadhus से जुड़े ऐसे कई रहस्य हैं, जिसे सुनकर आम आदमी की आखें फटी…
Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने महाकुंभ मेला में दिखाए अपने ऐसे डांस मूव्स कि हर…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार…
2000 में, जब हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं, तो वह गोपालगंज जिले के कोटालीपारा उपजिला…