MP Assembly Election 2023: दिल्ली में CEC की बैठक, जल्द आ सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट

India News (इंडिया न्यूज), MP Assembly Election 2023: साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। सारी पार्टियां इसकी तैयारी में जुटी है। इसी क्रम में बीजेपी मध्यप्रदेश में उम्मीदवारों के चयन को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है। यह बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में की जा रही है।

  • बीजेपी 136 उम्मीदवारों के नाम कर चुकी घोषित
  • बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल

उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य कई सीईसी सदस्य मौजूद हैं। इस बैठक में मध्य प्रदेश में बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है।

अबतक चार लिस्ट घोषित

बता दें कि चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया। जिसके बाद सीटों को लेकर घामासान बढ़ गया। इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अलग तरीके से तैयारी कर रही है। अई सीटों पर अपने उम्मीदवार भी बदले हैं। साथ ही कई सीटों पर कांग्रेस से आए नेताओं को मौका दिया गया है।

अब तक जारी की गई चार लिस्ट में 136 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसद को टिकट दिया गया है। पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों वहीं चौथी लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम चौथे लिस्ट में घोषित किया गया है।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

17 minutes ago

‘टेररिज्म, ड्रग्स और साइबर क्राइम…,’ PM मोदी ने गुयाना की संसद को किया संबोधित, दूसरे विश्वयुद्ध को लेकर खोला गहरा राज!

PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…

46 minutes ago