India News (इंडिया न्यूज), MP Assembly Election 2023: साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। सारी पार्टियां इसकी तैयारी में जुटी है। इसी क्रम में बीजेपी मध्यप्रदेश में उम्मीदवारों के चयन को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है। यह बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में की जा रही है।

  • बीजेपी 136 उम्मीदवारों के नाम कर चुकी घोषित
  • बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल

उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य कई सीईसी सदस्य मौजूद हैं। इस बैठक में मध्य प्रदेश में बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है।

अबतक चार लिस्ट घोषित

बता दें कि चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया। जिसके बाद सीटों को लेकर घामासान बढ़ गया। इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अलग तरीके से तैयारी कर रही है। अई सीटों पर अपने उम्मीदवार भी बदले हैं। साथ ही कई सीटों पर कांग्रेस से आए नेताओं को मौका दिया गया है।

अब तक जारी की गई चार लिस्ट में 136 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसद को टिकट दिया गया है। पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों वहीं चौथी लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम चौथे लिस्ट में घोषित किया गया है।

Also Read: