India News, (इंडिया न्यूज), MP Assembly Election: मध्यप्रदेश चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। वहीं अन्य चार राज्यों के नतीजों के साथ राजस्थान का भी परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके बावजूद अभी भी कुछ सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस की पेंच फंसी है।
- बीजेपी द्वारा प्रत्याशियों की 5वीं सूची जारी
- मध्य प्रदेश सरकार में अधिकारी लड़ सकती हैं चुनाव
दो सीटों पर बीजेपी का होल्ड
बीजेपी ने गुना और विदिशा सीट से अपने उम्मीदवार नहीं उतारा है। वहीं कांग्रेस बैतूल जिले की आमला सीट को अभी भी होल्ड पर रखा है। गुना सीट से वर्तमान में बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव पदस्थ हैं। वहीं काग्रेस इस सीट से से पंकज कनेरिया को टिकट दिया है। बता दें कि गुना सीट अनुसूचीत जाति के लिए आरक्षित है।
वहीं अगर विदिशा सीट की बात करें तो यहां कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव का कब्जा है। इस बार फिर से कांग्रेस ने भार्गव पर भरोसा जताया है। वहीं उम्मीद लगाई जा रही है कि बीजेपी की ओर से यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ सकते हैं। जिसके कारण इस सीट पर अभी भी होल्ड लगा है।
चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी
अगर कांग्रेस की बात करें तो आमला सीट पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश सरकार में अधिकारी निशा बांगरे इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। अभी इनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है। जिसके कारण इस सीट पर संसय बना है। वहीं इस सीट पर बीजेपी ने डॉक्टर योगेश पंडाग्रे को मैदान में उतारा है। यहां की सीट अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित है। बता दें कि बीजेपी द्वारा प्रत्याशियों की 5वीं सूची जारी कर दी गई है। जिसमें पार्टी ने 3 मंत्रियों पर भरोसा जताया है।
Also Read:
- Delhi Pollution: प्रदूषण पर दिल्ली सरकार का ऐलान, जल्द शुरु होगा ये अभियान
- Air Quality: बदलते मौसम ने लोगों के लिए बढ़ाई मुसीबत, यूपी के सात शहरों समेत दिल्ली सबसे प्रदुषित जगह