India News(इंडिया न्यूज), Bansuri Swaraj: ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई दुर्घटना के कारण पूरा देश अब इस खबर पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। ऐसे में संसद में इस पर बात करते हुए आम आदमी पार्टी पर सांसद बांसुरी स्वराज ने निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी काफी समय से दिल्ली में सरकार बनाए हुए है। लेकिन अभी तक कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। ऐसे में उन्होंने जो भी कहा उसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
संसद में सांसद ने उठाया मुद्दा
बता दें की संसद में बांसुरी स्वराज ने ओल्ड राजेंद्र नगर की दुर्घटना को मुद्दा बतातेहुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था, उन्होंने कहा कि आम आदमी के पास नगर निगम, जल बोर्ड सभी की सेवाएं मौजूद हैं लेकिन उसके बावजूद भी ड्रेनेज की समस्या दूर नहीं हो पा रही है। हर बार बारिश के समय यही होता है जिस पर दिल्ली सरकार कुछ नहीं करती।
इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली मैं ओल्ड राजेंद्र नगर के संसद के पास स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की थी लेकिन उसके बावजूद भी इस कड़ी में कोई फैसला नहीं लिया किया गया और लापरवाही को देखा गया। जिससे IAS की तैयारी करने वाले छात्रों की जान चली गई।
देश CM Kejriwal के खिलाफ जांच हुई पूरी, ED के बाद अब CBI ने भी दायर की चार्जशीट