India News, (इंडिया न्यूज), MP CM Candidate: तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद इन राज्यों में मुख्यमंत्री पद के चेहरों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। बात करें मध्य प्रदेश के अगले सीएम की तो पार्टी सस्पेंस बरकरार रखा है। खबर आ रही है कि सोमवार को सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है। गौरतलब हो कि 3 दिसंबर को घोषित हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में एक बार फिर बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है। एक सप्ताह बीत चुके हैं फिर भी बीजेपी ने सीएम पद के नाम का ऐलान नहीं किया है।
साथ ही यह भी जान लें कि एमपी में बीजेपी विधायक दल की बैठक 11 दिसंबर को होने वाली है। समाचार एजेंसी एएनआई से पता चला है कि भोपाल में भाजपा विधायक दल की बैठक 11 दिसंबर को होगी। इस बैठक में सीएम के नाम की घोषणा हो सकती है।
विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से लगातार यह सवाल पूछा जा रहा है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? तीनों राज्यों में बीजेपी खेमे के अंदर कई नामों को लेकर चल रही अटकलों के बीच मंगलवार को संसद भवन परिसर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी पत्रकारों ने ये सवाल पूछा।
संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में शामिल होने संसद पहुंचे अमित शाह ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर पूछे गए सवाल पर मुस्कुराते हुए जवाब दिया,अभी कुछ तय नहीं हुआ है।
तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद इन राज्यों में मुख्यमंत्री पद के चेहरों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को इस पर चर्चा भी की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी.नड्डा के बीच मुलाकात में क्या बात हुई, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
तीन राज्यों में पार्टी को मिला भारी जनादेश उसकी नीतियों और प्रधानमंत्री के नेतृत्व के कारण है। इसे व्यापक जनसमर्थन के रूप में देखा जाना चाहिए। माना जा रहा है की केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्रियों के नाम पर मुहर लगाएगा।
इसे भी पढ़े:
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…