India News (इंडिया न्यूज़), MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों के साथ ही राज्य में आचार संहिता भी लागू कर दिया गया है। साथ ही राजनीतिक दलों का राज्य में चुनावी गतिविधियों के साथ ही चुनावी सभा और रैलियों का भी आयोजन तेजी से देखने को मिल रही है। वहीं इसी बीच बसपा की तरफ से राज्य में उम्मीदवारों की चौथी सूची को भी जारी कर दी गई है।
बता दें कि, बहुजन समाज पार्टी के द्वारा मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी गयी है। जारी बसपा की चौथी सूची में कुल 31 प्रत्याशियों के नाम दर्ज किए हैं। जिसमें छतरपुर के महाराजपुर सीट से महेश कुशवाह को उम्मीदवार बनाया गया है, इसके साथ ही शिवपुरी के कोलारस सीट से नवल सिंह धाकड़ को खड़ा किया गया है। जबकि रीवा के देवतालाब से अमरनाथ पटेल को टिकट दिया गया है।
इसके साथ ही जबलपुर पश्चिम से बसपा ने दिनेश कुशवाह को टिकट दिया है। वहीं होशंगाबाद के सीट से प्रदीप मांझी को प्रत्याशी चुना गया है। रायसेन की सांची सीट से सूरजपाल सिंह बसपा को उम्मीदवार बनाया गया है।
दरअसल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले 11 अगस्त को बसपा ने पहली सूची को जारी की थी। बीएसपी ने उत्तर प्रदेश से सटे विधानसभा के क्षेत्रों में 7 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी।
बहुजन समाज पार्टी की तरफ से मध्य प्रदेश विधानसभा की सात विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा किया है। जिनमे चंबल से एक, बुंदेलखंड से दो और विंध्य क्षेत्र की चार सीटें शामलि हैं। उम्मीदवारों की लिस्ट में एक दलित वर्ग से, तीन ब्राह्मण, दो पटेल और एक ठाकुर भी शामिल थे।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज),Veer Bal Diwas 2024: राजस्थान में वीर साहिबजादों के लिए भजनलाल सरकार ने…
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई…
India News (इंडिया न्यूज)Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों…
India News (इंडिया न्यूज),Patna Municipal Corporation: पटना नगर निगम के जरिए नए साल पर आमजनों…
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का चौथा सेमीफाइनलिस्ट तय हो गया है। बालेवाड़ी स्पोर्ट्स…
नवंबर 1990 में वे जिनेवा से लौटे और तत्कालीन चंद्रशेखर सरकार में प्रधानमंत्री के सलाहकार…