India News (इंडिया न्यूज़), MP elections: मध्यप्रदेश चुनाव में महज दो महीने का समय बचा है। जिसे लेकर पार्टियों की तैयारी भी तेज हो गई है। इसी क्रम में बीजेपी द्वारा जन आर्शीवाद यात्रा की पांचवी और आखिरी रथ को आज इंदौर संभाग के खंडवा से केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है
इस यात्रा के बाद केद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर से यात्रा (जन आशीर्वाद यात्रा) को हरी झंडी दिखाई थी। हमारी यात्रा के इंतजार में उमड़ी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि भाजपा सरकार हर वर्ग, व्यक्ति के विकास के लिए समर्पित है और इसी कारण आज मध्य प्रदेश बीमारू राज्य नहीं है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले चुनाव में बीजेपी राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
वहीं इस यात्रा के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद यात्राएं मध्य प्रदेश के 5 स्थानों से प्रारंभ होकर प्रदेश भर का भ्रमण कर रही हैं। श्योपुर में भी कल 40,000 से अधिक लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और भाजपा को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। जगह-जगह पर जो व्यापक जन समर्थन बीजेपी को मिल रहा है, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ मध्य प्रदेश में सरकार बनाने में सफल होगी।
बता दें कि मध्यप्रदेश में चुनाव के मद्देनजर हर दिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को हरि झंड़ी दिखा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को मध्य प्रदेश के खंडवा से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यात्रा को हरि झंड़ी दिखाई। वहीं मंगलवार को अमित शाह ने भोपाल से इस यात्रा को आरंभ किया और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निमचा से इस यात्रा को हरि झंडी दिखाई।
ये भी पढ़ें-
German Companies private detectives: किसी भी कंपनी में काम करने के अपने नियम और कानून…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जालौर जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ…
Mahila Naga Sadhu Mahakumbh 2025: प्रयागराज का महाकुंभ मेला धार्मिक आस्था का एक अद्भुत संगम…
Russia Ukraine War : युद्ध में रूसी पक्ष की ओर से लड़ रहे एक भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ अब सिर्फ भारतीय आयोजन नहीं रहा, यह एक…
Delhi AQI: अमेरिका के लॉस एंजिल्स इलाके के जंगलों में आग भड़कती जा रही है।…