India News (इंडिया न्यूज), MP Minister Vijay Shah: साल के अंत तक मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस देखते हुए कई नेता जमीन पर अपने प्रचार-प्रसार के लिए उतरे हुए हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिगड़े बोल बोलते दिखाई दे रहे हैं। बीजेपी के नेता विजय शाह दिव्यांगों का अपमान करते भूतों का इलाज करने की बात कर रहे हैं।
क्या बोले मंत्री विजय शाह
उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “तुम तो भूत वाला आदमी मेरे जिम्मे कर दो और भूल जाओ भूत को मुझसे बड़ा कोई नहीं। अब चुनाव के बाद मैं दो ही काम करूंगा। अब मैं मिलेगा सिर्फ भूतों से और लंगड़े लूले, अपंग और दिव्यांगों से, उनकी सेवा करुंगा।”
उन्होंने आगे कहा कि तुमको बुरा लगे तो 10 बार लग जाए। दिव्यांग तुम्हारा कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे, लेकिन दूसरे जो भैया (भूत) हैं उनको यदि मैंने छोड़ दिया तुम्हारे गांव की तरफ तो भागते हुए मेरे पास आओगे। जिस जिस को भूत आते हों, बाहरी बाधा, चुड़ैल आती हो तो गया जाकर उनका ट्रीटमेंट कराउंगा और जो ट्रीटमेंट बागेश्वर धाम ने बताया है वह ट्रीटमेंट करूंगा पूरा पैसा मैं खर्च करूंगा।”
Also Read:
- Raipur News: भाजपा आलाकमान सूची में फेरबदल के लिए अंततः हुआ मजबूर, जिन नामों पर विरोध, उन पर पुनर्विचार
- IIT दिल्ली हुआ शर्मसार, डीयू से आई छात्रा का सफाईकर्मी ने बनाया अश्लील वीडियो