इंडिया न्यूज, मुंबई:
महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) को सत्र अदालत से आज जमानत मिल गई। राणा दंपति पिछले 12 दिन से भायखला जेल में बंद था। जेल से रिहाई के बाद उन्हें जेजे अस्पताल ले जा गया। नवनीत राणा निर्दलीय सांसद हैं।
गौरतलब है कि राणा दंपति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने की धमकी दी थी। इसके विरोध में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया जिसके कारण पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी थी। इस वजह से राणा दंपति शाम तक अपने घर से नहीं निकले पाए थे। बाद में देर शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
अदालत ने राणा दंपति (Rana couple) को शर्तों के साथ जमानत दी है। उन्हें इसके लिए 50-50 हजार का बॉन्ड भरना होगा। अदालत ने कहा है कि राणा दंपति मामले से संबंधित कोई भी बात मीडिया से नहीं करेंगे। वे सबूतों को छेड़छाड़ नहीं कर सकते। जिस केस में दोनों को गिरफ्तार किया गया था वे उस तरह को दोबारा कोई काम नहीं कर सकते। जांच में दंपति को सहयोग करना होगा। अदालत ने कहा कि अगर जांच अधिकारी पूछताछ के लिए बुलाता है तो दोनों को जाना होगा।
राणा दंपति (Rana couple) पर अब बीएमसी ने एक और कार्रवाई की तैयारी की है। सोमवार को उनके खार स्थित फ्लैट के बाहर बीएमसी ने एक नोटिस चस्पा किया था। इसमें कहा गया है कि बीएमसी जांच करेगी कि राणा दंपति प्लैट पर अवैध निर्माण तो नहीं किया गया। वहीं दंपति के करीबी सूत्रों ने इसे बदले की राजनीति करार दिया था। जानकारी के अनुसार आज बीएमसी की टीम निरीक्षण के लिए दंपति के घर पहुंची है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें: Maharashtra Loudspeaker Controversy: मनसे ने शिवसेना भवन पर किया हनुमान चालीसा का पाठ
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…