India News (इंडिया न्यूज़),Adil Khan,MP News: मध्य प्रदेश के सतना में नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख किया और आज आरोपियों के घर मामा का बुलडोजर चल गया। आरोपी अतुल बढोलिया और रवी चौधरी के घर को जमीडोज किया गया। हालांकि अतुल के घर के सदस्यों ने विरोध जताया लेकिन प्रशासन ने एक नही सुनी ,दरअसल बीते कल 11वर्षी नाबालिक से इन दोनो आरोपियों ने दुष्कर्म किया था, नाबालिक का रीवा मेडिकल कालेज मे इलाज चल रहा हालत गंभीर है।

दोनो आरोपी शारदा प्रबंध समिति के कर्मचारी हैं

मां शारदा की नगरी मैहर में बीते कल एक बड़ी वारदात सामने आई थी, जंहा दो हवस के दरिंदो ने एक 11 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया, और मासूम की इज्जत तार तार कर दी। आरोपियों ने हैवानियत की सारी हदें पार की थी, इस जघन्य वारदात को दो युवकों ने बारी बारी से अंजाम दिया। दोनो आरोपी शारदा प्रबंध समिति के कर्मचारी हैं जिन्हे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

शारदा प्रबधक समिति के दो कर्मचारी अतुल बढोलिया व रवि चौधरी पर मासूम की इज्जत लूटने के आरोप है। वहीं पीड़ित मासूम की हालत गंभीर होने पर रीवा मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा। इस घटना से पूरे मैहर शहर में आक्रोश है और अब प्रशासन ने शक्त रुक अपनाया और आज दोनो आरोपियों के घर को बुलडोजर से जमीदोज कर दिया गय। हालांकि अतुल के परिजनों ने जांच की मांग कर घर में बुलडोजर न चलाने की मिन्नत की इसके बाबजूद प्रशासन ने कार्यवाही नही रोकी ।

Also Read: