देश

MP News: जंगली हाथियाें के झुंड ने घर काे ताेड़ा, अनाज भी खा लिया, परिवार पैकेज राशि से है वंचित…

India News (इंडिया न्यूज़),Ajay Pandey,MP News: संजय टाइगर रिजर्व के जंगल में एकबार फिर हाथियों का झुंड पहुंच गया है। कई दिनो से पोड़ी रेंज के मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ वार्डर में हाथी अपना ठिकाना बनाए हुए हैं। बताया गया कि बुधवार की रात करीब 1बजे तिनगी गांव के एक आदिवासी के घर को हाथियों ने अपना निशाना बनाया है। इस घटना से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। लेकिन परिवार काफी दिक्कत में आ गया है। वहीं वन अधिकारियों के लापरवाही से परिवार आज दिन तक पैकेज का लाभ नहीं पा सका है। जिसके कारण उस गांव से विस्थापित नहीं पाया है।

देर रात 12 हाथियों का झुंड पहुंच

बता दें कि बुधवार की रात गाजर क्षेत्र के तिनगी गांव में करीब 1 बजे करीब 12 की संख्या में हाथियों का झुंड पहुंच गया। देर रात राधा सिहं पति मोहर सिंह के घर को अपना निशाना बनाया और पूरी तरह से घर की ओसाई को गिरा दिया। इतना ही नहीं घर में रखे अनाज को खा गए। वहीं हाथियों के आने की भनक जैसे ही परिवार को लगी वह घर की अटारी में चढ़कर अपनी जान बचाई। वहीं पूरे मामले के संबंध में पीड़ित महिला राधा सिंह का कहना है कि तिनगी गांव में उसे आज दिवस तक पैकेज का लाभ नहीं दिया गया कई बार वह शासन प्रशासन एवं खंड स्तर के अधिकारी कर्मचारियों को अपना आवेदन भी दे चुकी हैं।

अभी तक अधिकारी ने तिनगी गांव पहुंचकर जायजा नहीं लिया

वन विभाग के आला अधिकारी के द्वारा एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे महिला आज दिवस तक पैकेज का लाभ नहीं मिल पाया है, और वह अपने तिनगी गांव में ही निवासरत है ऐसे बरसात के समय पर अब घर भी उसका हाथियों ने गिरा दिया है, जिससे उसके पास और दिक्कत आ गई है साथ ही घर में रखा अनाज भी हाथियों ने खा लिया है, जिससे अब उसको भूखे मरने की स्थिति भी आ गई है अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी ने तिनगी गांव पहुंचकर जायजा नहीं लिया है जबकि पीड़ित महिला के द्वारा सभी को सूचित भी किया जा चुका है।

फाइलो में नहीं हो पा रहे हस्ताक्षर

संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र तिनगी एवं तिलया गांव सहित कई ऐसे विस्थापित गांव है जहां कई पात्र लोग विस्थापन पैकेज के लाभ से आज भी वंचित हैं, और अपात्र लोगों को लाभ दे दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि ऐसे वंचित लोगों की सूची एवं उनके सभी दस्तावेज ग्राम पंचायत से प्रस्तावित हो चुकी है। वहीं कुसमी उपखंड में भी ऐसे विस्थापितों की पुष्टि हो चुकी है लेकिन बताया जा रहा है कि राजस्व के कुछ कर्मचारी जो चन्द पैसों के चलते फाइलें अधिकारियों के पास नहीं पहुंचा रहे हैं।

जो फाइलें सीधी में रखी हुई हैं, उन पर अधिकारियों के हस्ताक्षर उन फाइलों पर नहीं हो रहे हैं जिसके कारण वंचित विस्थापितों को लाभ पैकेज कर नहीं मिल पा रहा है ऐसे में लोगों ने जिला कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए एक बार फिर पैकेज से वंचित लोगों की जांच कर जल्द पैकेज वितरण करवाने की मांग की है।

यह भी पढ़े-

Itvnetwork Team

Recent Posts

Aligarh News: छात्रा के साथ कोचिंग टीचर ने किया ऐसा काम… सुनकर रह जाएंगे हैरान! FIR दर्ज

India News (इंडिया न्यूज), Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने…

15 minutes ago

संभल मस्जिद मामले में मायावाती का आया पहला रिएक्शन! जानें क्या कुछ कहा

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…

34 minutes ago

IND vs AUS 1st Test: शर्मनाक! भारतीय टीम की फिसड्डी बल्लेबाजी, कंगारुओं के सामने 150 पर टेके घुटने, इन धुरंधरो की खली कमी

IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…

43 minutes ago

Delhi Election Campaign Launch: अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया चुनावी कैंपेन, कहा- ‘हम फ्री में दे रहे हैं…’

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

49 minutes ago