India News MP (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में 1 युवक ने बीमारी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी । घर वालो के अनुसार युवक कुछ महीनों से बहुत बीमार चल रहा था, जिससे वह तनाव में था। घटना पपौंध थाना क्षेत्र के बहेरिया गांव की है।

खाना खाकर अपने कमरे में सोने गया

जिले के पपौंध थाना क्षेत्र के बहेरिया गांव में 19 साल के युवक विकास सिंह पिता राजेश सिंह ने घर में फांसी लगा ली। युवक रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने गया, सुबह जब वह नहीं उठा तो घर वालो ने उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन उसने दरवाजा को नहीं खोला। अंदर से कोई आहट नहीं मिलने पर घर वालो ने दरवाजा तोड़ा तो युवक फांसी के फंदे में लटका मिला था। घर वालो ने उसे फांसी के फंदे पर लटके देख चीखना शुरू किया, शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर गए और पुलिस को जानकारी दी।

दर्द और बुखार की परेशानी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौके पर गई पपौंध पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस को दिए बयान में घर वालो ने कहा कि युवक कुछ महीनो से अधिक बीमार चल रहा था, जिससे वह काफी तनाव में था। स्थानीय हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं है। इलाज के लिए घर वाले उसे 2 बार शहडोल लेकर आए थे, इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हुआ। उसके पेट में दर्द और बुखार की परेशानी थी। जिससे वह तनाव में रहने लगा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Saurabh Bhardwaj Detained: मंत्री सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें पूरा मामला!