India News (इंडिया न्यूज़), MP News: बुधवार को पंजाब से आम आदमी पार्टी के विधायक व मंदसौर सहप्रभारी मनजिंदर सिंह लालपुरा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मंदसौर पहुंचे, जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया, आप विधायक ने मंदसौर मे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की । बता दें कि, मध्यप्रदेश मे होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों में हलचल शुरू हो गई है। इसी के चलते पंजाब से आए आम आदमी पार्टी के विधायक ने मंदसौर में चुनाव को लेकर खाखा तैयार किया।
वहीं विधायक जी ने कहा कि मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी और बीजेपी,कांग्रेस को टक्कर देगी और दावा कीया कि पार्टी मध्यप्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी । मंदसौर आगमन पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से पंजाब के विधायक का स्वागत किया और गांधी चौराहे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए चुनाव का आगाज किया । शहर में पदयात्रा निकाली, यात्रा के दोरान लोगों से अपील की की कांग्रेस भाजपा को छोड़ आम आदमी पार्टी से जुड़े और पूरी ताकत के साथ एम.पी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाए। मीडिया से चर्चा के दौरान पंजाब विधायक ने बताया कि दिल्ली और पंजाब में पार्टी ने जो कार्य किए हैं वो आम लोगों के हितों के काम हैं, मध्यप्रदेश चुनाव में उम्मीदवार के लिए चयन प्रक्रिया के माध्यम से नाम तय होगा, यहां से जो नाम भेजे जाएंगे उनका सर्वे होगा और जिसको लोग चाहेंगे उसको उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। मुझे पार्टी ने यहां का सहप्रभारी बनाया गया है और हमे उम्मीद है कि एमपी में भी अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर प्रदेश में अपनी सरकार बनाऐगे ।
यात्रा के दोरान लोगों से अपील कि, की कांग्रेस भाजपा को छोड़ आम आदमी पार्टी से जुड़े और पूरी ताकत के साथ एम.पी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाए। मीडिया से चर्चा के दौरान पंजाब विधायक ने बताया कि दिल्ली और पंजाब में पार्टी ने जो कार्य किए हैं वो आम लोगों के हितों के काम हैं। मध्यप्रदेश में इस बार उम्मीद है कि अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर मध्यप्रदेश में अपनी सरकार बनाऐगे।
ये भी पढ़ें- Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर से ATS कर रही कड़ी पूछताछ, हर झूठ पर पुलिस की बारीक नज़र
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…