India News(इंडिया न्यूज), MP News: इंदौर में बच्चों से भरी स्कूल बस रविवार दोपहर जामगेट पिकनिक स्पॉट के पास पलट गई। जानकारी के अनुसार,  इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों को इलाज के लिए इंदौर रवाना किया गया। फिलहाल, इस हादसे में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी मिली है कि सभी बच्चे खरगोन के हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे इंदौर की आदर्श अकादमी के हैं। घटना की सूचना मिलते ही मंडलेश्वर एसडीएम और एसडीओपी भी मौके पर पहुंच गए।

अपडेट जारी है…

यह भी पढ़ेंः-