India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: MP के बुधनी और विजयपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर CM मोहन यादव पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं। CM मोहन यादव ने 2 दिन पहले बुधनी और एक दिन पहले विजयपुरवासियों को कई बड़ी सौगात दी हैं। आपको बता दें कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के वीरपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान CM मोहन यादव ने 57 करेाड़ 42 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें 18 करोड़ 94 लाख रुपये के विकास कामो का लोकार्पण और 38 करेाड़ 48 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन औ शिलान्यास भी किया गया।

30 बिस्तर वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

इसमें पीएम जन-मन योजना में श्योपुर विकासखंड के 6 गांव में मल्टीपर्पस सेंटर निर्माण लागत 3 करोड़ 60, विजयपुर और कराहल विकासखंड क्षेत्र के 18 गांव में मल्टीपर्पस सेंटर निर्माण काम लागत 10 करोड़ 80 लाख और तहसील विजयपुर में 30 बिस्तर वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 100 बिस्तर वाला में विकसित किया है। इस पर लागत 24 करोड़ 8 लाख रुपये हैं ।

चंबल नदी पर पुल बनाया जाएगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्यक्रम के समय CM मोहन यादव ने शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए 80 लाख रुपये की लागत से वन समिति सदस्यों के 13 हजार 700 बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए। इसके अलावा वीरपुर में नंदी गांव से गवघाट तक चंबल नदी पर पुल बनाया जाएगा, जिससे राजस्थान की करौली माता और सवाई माधोपुर तक आवागमन की सुविधा होगी।

हिमाचल के स्कूलों में बदलेगा छुट्टियों का शैड्यूल, इस वजह से सुक्खू सरकार लेने जा रही फैसला