India News MP (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सेना और RPF के जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ । विवाद के समय दोनों में मारपीट हुई। इसमें एक फौजी का सिर फूट गया। बीएसएफ के जवान का कहना था कि उसने 3 महिला कांस्टेबल के साथ नशे की हालत में अभद्रता और गलत व्यवहार किया। जैसे ही घटना की जानकारी लगी मौके पर RPF के जवान और BSF के जवानों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद जनता के लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
आपको बता दें कि यह घटना ग्वालियर रेलवे स्टेशन की है। स्टेशन परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा हंगामा देखने को मिला है। BSF के जवान और RPF के जवान दोनों ही बिना वर्दी में थे और होटल पर खाना खाने के लिए आए हुए थे। ऐसे में पार्किंग को लेकर किसी बात को लेकर काफी झगड़ा हुआ। उसमें यह भी पता चला कि दोनों ही लोग नशे की हालत में थी और झगड़ा कर रहे थे। लेकिन बाद में जानकारी सामने आई कि BSF के जवान के साथ RPF के जवान भी नशे की हालत में थी। नशे की हालत में महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ जो की वर्दी में थी, उनके साथ अभद्रता की। इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
घटना की सूचना BSF के जवानों को लगी। मौके पर गए। महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ की हुई। घटना को देखते हुए BSF के जवान को जो कि नशे की हालत में था पड़ाव थाने की हवाले कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में देर रात तक कोई FIR दर्ज नहीं की थी। अब देखना ये है कि RPF और सेना के आलाधिकारी बैठकर इस मसले को किस तरीके से हल कर पाते हैं और पुलिस इसमें किस तरीका का एक्शन लेती है। किस तरह की घटना का या कोई पहला मामला नहीं है। क्योंकि ग्वालियर रेलवे स्टेशन देर रात तक होटल खाने के लिए खुले रहते हैं। वहां पर नशे की हालत में कई बार इस तरीके की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। लेकिन पुलिस अभी भी इस मामले को देखते हुए कोई सबब नहीं ले रही है।
Delhi News: प्रदूषण ने गरमाई दिल्ली की राजनीति, संजय सिंह बोले- ‘चुनाव के लिए अगर हमें….’
Garlic Benefits For Cholesterol: कच्चे लहसुन का ऐसा प्रयोग शरीर से चूस कर निकाल फेकेगा गंदा…
Today Rashifal of 19 January 2025: जानें आज का राशिफल
India News(इंडिया न्यूज) MP News: जनवरी की सर्द रात ग्वालियर ठंड की चादर ओढ़े हुए…
India News(इंडिया न्यूज) About hill herbs , latest news of Bageshwar , herbs of Munsiyari…
India News(इंडिया न्यूज) Saurabh Sharma Case Update: पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के अनुकंपा नियुक्ति…
India News(इंडिया न्यूज) Civil Bar Association Election: सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के 2025 के चुनाव…