India News (इंडिया न्यूज़),Anand Srivastava,MP News: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के शहपुरा सहित पूरे जिले में हनुमान जी की प्रतिमा के हुए अपमान को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन और उग्र आंदोलन किया, परन्तु इस पूरे एपिसोड में भाजपा संगठन के लोगों की दूरी बनाये रखना हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरा।

तीनो पदाधिकारी को भाजपा संगठन के पद से हटाने की मांग की

जिला प्रशासन की लेटलतीफी के चलते कार्यवाही में विलंब होना हिन्दू संगठन के लोगो को आक्रोशित कर रहा था वही भाजपा के लोगों का इस आंदोलन में शामिल नही होने से नाराज हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ ने शहपुरा में उग्र प्रदर्शन कर भाजपा जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया, जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी, भाजपा मंडल शहपुरा घनश्याम कछवाहा का विरोध कर उनका पुतला फूंका और इस पूरे मामले से दूर रहने पर अपनी नाराजगी दिखाते हुए तीनो पदाधिकारी को भाजपा संगठन के पद से हटाने की मांग करते हुए भविष्य में इनके किसी कार्यक्रम में सहयोग नही करने की बात कही है।

भीमसिंह विश्नोई हिन्दू वादी संगठन पदाधिकारी शहपुरा (आरोप लगाने वाला)

भाजपा जिला संगठन ने राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे की उपस्थिति में देर रात प्रेसवार्ता कर मीडिया को भाजपा जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि शहपुरा में जो भी कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा की गई उसका हम सभी समर्थन करते है राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी द्वारा हम लोगो का विरोध कर हमारे ऊपर अनर्गल आरोप लगा रहे है जिसका विरोध कर खंडन करते है।

यह भी पढ़े-