India News (इंडिया न्यूज़),Krishna Tiwari,MP News: आम तौर पर मधुमक्खी नाम सुनते ही लोगो के पसीने छूट जाते है। लोग मधुमक्खी के पास जाने की बात तो दूर देखना भी पसंद नही करते लेकिन मध्य प्रदेश के शहडोल में एक ऐसा घर है जंहा अधिक संख्या में मधुमक्खियों ने अपना डेरा जमाया हुए है, वो भी 15 सालों से घर मे एक परिवार की तरह रह  रही आज तक किसी को कोई नुकसान नही पहुचाया , परिवार के लोग भी मधुमक्खी के साथ दोस्त की तरह  रहते है।

15 सालों में घर मे कई बड़े आयोजन जैसे शादी आदि प्रोग्राम भी हुए इस दौरान मेहमानों की भीड़ भी बनी रहती है लेकिन मधुमक्खी आज तक किसी को कोई नुकसान नही पहुचाई , वही परिवार के लोग इस आस्था से जोड़कर भी देखते है उनका मानना है कि जिस घर मे मधुमक्खी  रहती है उस घर में धन की कमी नही होती शायद यही कारण है कि पिछले 15 सालों से मधुमक्खी व इंसान एक साथ रह रहे है।

15 सालों से दोस्त की तरह रहती हैं मधुमक्खी

शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत ग्राम खन्नाध से एक खबर सामने आई है। जंहा पिछले 15 सालों से एक नही दो नही बल्कि छह- छह मधुमक्खीयो का छत्ता लगा हुआ है, लाखों की तादात में मधु मक्खी घर के अलग अलग हिस्से में अपना घर बनाकर डेरा जमाए हुए है। खास बात यह है कि लोगो की जान का खतरा कहे जाने वाली मधुमक्खियां उस परिवार के सदस्यों को कोई नुकसान नही पहुचाती, पिछले 15 सालों से दोस्त की तरह रह रही है। इस परिवार में बूढ़े ,जवान महिला पुरुष व बच्चे भी रहते है जो दिन भर में कई बार मधुमक्खी के पास जाते है, और दिनचर्या के सभी काम करते हैं लेकिन वे इन्हें कोई नुकसान नही पहुचाती,  खास बात यह है कि इन 15 सालों में घर मे कई बड़े कार्यक्रम भी हुए इस दौरान मेहमानों की भीड़ भी आई लेकिन आज तक किसी तरह की  कोई समस्या सामने नहीं आई।

वही इस मामले में पर्यवारण विद रिटायर्ड प्रोफेसर जूलॉजी  HOD विनय सिह का कहना है कि जंहा पेड़ पौधे जंगल और वातावरण उनके अनुकूल रहता है, वंहा मधुमक्खियां रहती है।

Also Read: