India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: लक्जरी कारों के शौकिनों के मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में अब अपने तरह की इंडिया की पहली कार दौड़ती नजर आएगी। 2 दिन पहले इंदौर में इटली से मुंबई होते हुए लैम्बॉर्गिनी की हुराकान ईवो स्पाइडर आ गई है। जिसका मूल्य 5.10 करोड़ है और इंदौर में रजिस्ट्रेशन और टैक्स के साथ यह कार 5.80 करोड़ की होगी। इस कार की बहुत खूबियों में सबसे बढ़कर इसका कलर है, जिसके लिए बहुत अधिक 32 लाख रुपए अलग से चुकाए गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार को शहर के उद्योगपति तपन अग्रवाल ने लिया है। उन्होंने कहा कि इस कार पर उन्होंने स्पेशल डिमांड पर अरांचियो कैलिफोर्निया कलर करवाया है। ब्राइट ऑरेंज जैसे इस रंग की खास बात यह है कि लैम्बॉर्गिनी 1970 के दशक में अपनी सुपर कार डीआग्लो पर यह कलर किया करती थी। इस कार के अलावा कंपनी ने कभी भी इस रंग को अपनी किसी दूसरी कार पर नहीं किया है। कारों के शौकिन होने के नाते वे काफी लंबे समय से इस कलर को लेनी की इच्छा थी। कुछ समय पहले ही कंपनी ने इस कलर को लिमिटेड एडीशन के रूप में ऑफर किया। इस पर उन्होंने इस कलर की कार की मांग की। काफी मुश्किल के बाद कंपनी इसके लिए तैयार हुई और उन्हें इस रंग की कार भी मिली। इस कलर के लिए कंपनी ने 32 लाख रुपए अतिरिक्त चार्ज किए हैं।
आपको बता दें कि अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अप्रैल 2023 में इसको आर्डर किया था। इटली में तैयार होने के बाद यह कार एक विशेष कार कैरियर शीप से इटली से अनेक देशों में कारों की डिलीवरी करते हुए मुंबई के नावाशिवा पोर्ट पर गई । यहां से ट्रेलर से इसे मध्य प्रदेश के इंदौर लाया गया और 3 अक्टूबर को उनको इसकी डिलीवरी मिली है।
Chhattisgarh News: रायपुर में CM विष्णुदेव साय ने उठाई गन, देखें तस्वीरें
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…