India News (इंडिया न्यूज़),MP News,Anand Srivastava: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के 132 छात्र छात्राओं को स्कूटी और 591 छात्र छात्राओं को लैपटॉप की राशि 25 हजार रुपये मामा याने प्रदेश के मुखिया व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गिफ्ट प्रदान करने की तैयारियों में जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी जुट गये हैं।
सरकार की योजनानुसार 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले या प्रथम आने वाले छात्र छात्राओं को ई स्कूटी तो वही 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वालो को लेपटॉप के लिए 25 हजार रुपये की राशि सीधे छात्र छात्राओं के खाते में प्रदान की जाएगी।
परिवहन विभाग द्वारा छात्र छात्राओं का बना ड्राइविंग लाइसेंस
जिला शिक्षा केन्द्र में आज एक शिविर का आयोजन किया गया स्कूटी प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम परिवहन विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिसमें स्कूटी प्राप्त करने वाले बच्चों का लाइसेंस बनाया गया और यातायात नियमो की जानकारी प्रदान करते हुए स्कूटी चलाते समय किन किन बातों का ध्यान रखे और स्कूटी चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।
महाविद्यालय आने जाने में समय की बचत
वहीं स्कूटी और लैपटॉप मिलने से सभी के चहरे खिले हुए थे छात्र छात्राओं का कहना था एक और जहां हमे महाविद्यालय स्तर की पढ़ाई के लिए आवश्यक लेपटॉप तो वही स्कूटी मिलने से महाविद्यालय आने जाने में लगने वाले समय की बचत होगी इससे हम अपनी पढ़ाई में और अधिक ध्यान दे सकेंगे, मामा शिवराज सिंह चौहान द्वारा हमारी कामयाबी के लिए दिया गया उपहार अनमोल है हम दिल से धन्यवाद करते हैं।
Also Read:
- आज से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार पर हमला बोलेगा विपक्ष
- महिला फीफा विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड में गोलीबारी की घटना, 2 लोगों की मौत, 6 घायल