India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: भोपाल के बगरोदा स्थित औद्योगिक क्षेत्र की 1 फैक्ट्री से गुजरात ATS और दिल्ली स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने 1800 करोड़ से अधिक की ड्रग्स बरामद की है। आपको बता दें कि पुलिस ने जिस फैक्ट्री से ड्रग्स बरामद की है, वहीं से दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। मामले में भोपाल पुलिस को जानकारी तक नहीं दी गई। भोपाल पुलिस आयुक्त अब कार्रवाई के संबंध में जानकारी एकत्रित करने की बात बोल रहे हैं।
भोपाल में डेरा डाले हुए
कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के जंगल के समीप वाले क्षेत्र बगरोदा में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित हुआ है। उसी औद्योगिक क्षेत्र की 1 फैक्ट्री में रविवार को कार्रवाई करते हुए गुजराज ATS और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने लगभग 1800 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है। छापामार कार्रवाई चल रही है। आपको बता दें कि कल रात से यह टीम भोपाल में डेरा डाले हुए हैं।
5600 करोड़ की ड्रग्स बरामद की
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 4 दिन पहले दिल्ली में 5600 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है। इस मामले का मास्टर माइंड दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का पूर्व आईटी सेल अध्यक्ष तुषार गोयल बताया गया है। कुछ दिन पहले कई 100 करोड़ की ड्रग्स गुजरात से भी बरामद हुई थी। इस कार्रवाई से उक्त दोनों पूर्व की ड्रग्स के खिलाफ की गई कार्रवाई से जोड़कर देख रहे है।
Rohtas News: सोन नदी में नहाने गए 7 बच्चे डूबे, 5 शव बरामद ; दो की तलाश जारी