India News MP (इंडिया न्यूज़),Damoh News: दमोह के तेजगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित सहकारी समिति बैंक की शाखा में चोरों ने दीवार में छेद कर साढ़े 7 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि घटना शुक्रवार रात की है। शनिवार को बैंक प्रबंधन को इस बात की जानकारी मिली। कैबिनेट बैठक के चलते पुलिस सिग्रामपुर नौकरी में लगी थी, लेकिन रात को ही बैंक पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अज्ञात चोरों ने लॉकर का 1 दराज को तोड़कर उसमें से रखे 7 लाख 50 हजार रुपए निकाले। जबकि दूसरी दराज को खोलने में संभवत: वह सफल नहीं हुए, जिससे दराज में रखे 15 लाख 50 हजार रूपये चोरी होने से बच गए। लेकिन मामला अभी पूरा संदिग्ध बना हुआ है कि आखिर 1 दराज ही क्यों चोरो ने खोली।

बैंक में CCTV कैमरे लगे हैं

आपको बता दें कि पूरे मामले को लेकर बैंक प्रबंधक पंकज मिश्रा ने पुलिस को कहा कि सहकारी समिति के अंदर ही यह शाखा संचालित होती है। बैंक में 22 लाख 50 हजार रुपए तिजोरी में रखे थे, जो अलग-अलग दराज में थे। समिति भवन की दीवार में पीछे से छेद करके अज्ञात चोर बैंक में घुसे और साढ़े 7 लाख रुपए की चोरी की और 15 लाख रुपए दूसरी दराज में थे जो चोरी होने से बच गए। बैंक में CCTV कैमरे लगे हैं, लेकिन उनमें कुछ खराबी आ गई है।

15 लाख रुपए क्यों छोड़ दिए

पूरे मामले में सबसे अधिक संदिग्ध बात सामने आई है वह यह है कि जब चोर चोरी करने के मुख्य उद्देश्य से आए ही थे तो वह केवल 7.50 लाख रुपए ही क्यों चोरी करके ले गए। 15 लाख रुपए क्यों छोड़ दिए। जब वह एक दराज तोड़ सकते हैं तो क्या उन्होंने दूसरी दराज तोड़ने की कोशिश नहीं की होगी। बैंक के अधिकारी इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। यही बात पुलिस को समझ में नहीं आ रही है कि जब चोरों को चोरी ही करनी थी तो वह इतने पैसे ही क्यों लेकर गए।

Rohtas News: सोन नदी में नहाने गए 7 बच्चे डूबे, 5 शव बरामद ; दो की तलाश जारी