India News (इंडिया न्यूज), MP NEWS: मध्यप्रदेश में पिछले तीन सालों से परीक्षा ना होने के कारण नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्सेज के छात्रों का आक्रोश का बढ़ता जा रहा है। आज मध्यप्रदेश के जबलपुर में गुस्साए नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्रों ने जमक हंगामा किया। साथ ही गुस्साए छात्रों ने सरकार को चेतावनी भी दे डीली की अगर परीक्षा जल्द नहीं करवाया गया तो बीजेपी को जड़ से उखाड़ कर फेंक देंगे। गुस्साए छात्रों ने आज डीएम कार्यालय तक हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने छात्रों के भीड़ को रोकने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झुमा-झमटी भी देखा गया।
बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछले तीन सालों से पैरामेडिकल और नर्सिंग छात्रों की परीक्षा नहीं ली गई है। जिस्से छात्रों में आक्रोश का माहौल है। पिछले कई दिनों से परेशान छात्र अपनी मांग सरकार के आगे रख रहें हैं। इसी क्रम में आज छात्रों ने सरकार के खिलाफ रैली निकाली है। ये रैली सिविक सेंटर से होते हुए घंटाघर तक पहुंची। जिस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी भी किया। छात्रों की विशाल रैली डीएम कार्यालय तक जाना की कोशिश में लगी थी, तभी पुलिस द्वारा वाटर कैनिंग कर के छात्रों को तितर-बितर किया गया। इस दौरान छात्रों ने परीक्षा ना लेने पर बीजेपी को वोट नहीं देने की शपथ ली है।
रैली में शामिल छात्रों का कहना है कि उन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई शुरू करने से पहले अपने उज्जवल भविष्य का सपना देखा था। लेकिन परीक्षा नहीं लिए जाने के कारण उनका समय के साथ-साथ पैसा भी बर्बाद हो रहा है। इस स्थिति में ना तो वो नर्सिंग की पढ़ाई छोड़ पा रहें हैं ना ही किसी और क्षेत्र में जा पा रहे हैं। बता दें कि कानूनी दांव-पेंच की वजह से मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के सत्र 2020-21, 2021-22 और 2022-23 के नर्सिंग-पैरामेडिकल संकाय की परीक्षा अभी तक नहीं ली गई है। छात्रगण परीक्षा करवाने के अलावा नर्सिंग-पैरामेडिकल के सत्र 2023-24 को शून्य घोषित किए जाने का भी मांग कर रहे हैं। साथ ही आयुर्वेद और यूनानी परीक्षाएं और तत्काल स्कॉलरशिप का भुगतान करने की भी मांग की गई है।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…