देश

MP NEWS: सुमित्रा महाजन ने कहा नेता के पुत्र काबिल हैं तो टिकट मिलना चाहिए,प्रधानमंत्री परिवारवाद का करते हैं विरोध

India News (इंडिया न्यूज़),MP NEWS: इसी साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है इसी बीच पूर्व लोकसभा अध्यक्ष , पूर्व सांसद और बीजेपी पार्टी की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन ने बड़ा बयान दिया है, और कहा कि जो नेता के पुत्र काबिल है उन्हें चुनाव का टिकट दिया जाना चाहिए सिर्फ नेता का पुत्र होने के नाते उन्हें टिकट नहीं दिया जाए यह सरासर अन्याय है बीजेपी के नेताओं के पुत्र भी पार्टी के लिए काम करते हैं। ऐसे में हम सब को नजर अंदाज नही कर सकते लेकिन जो श्रेष्ठ है उन्हें तो टिकट मिलना ही चाहिए।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के साथ साथ और भी पार्टियों के परिवारवाद को लेकर कई बार कटाक्ष कर चुके हैं। इसके बाद पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का यह बड़ा बयान चौंकाने वाला है गौरतलब है कि सुमित्रा महाजन ने अपने पुत्र मंदार महाजन के लिए 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में इंदौर की विधानसभा 3 से टिकट मांगा था, लेकिन नहीं मिल पाया था। इस बार भी सुमित्रा महाजन अपने बेटे मंदार महाजन को चुनाव लड़ाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं, और उनके पुत्र मंदार महाजन राऊ विधानसभा में इन दिनों सक्रिय भी नजर आ रहे हैं विधानसभा चुनाव से पहले सुमित्रा महाजन का यह बयान कितना असर करेगा।

उनके बेटे को टिकट तो मेरे बेटे को क्यों नही

सुमित्रा महाजन के समर्थन में कांग्रेस भी आ गई है। चुनावी साल में उसे भी सुमित्रा महाजन के बहाने BJP को घेरने का मौका मिल गया है. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का कहना है वे 30 साल तक इंदौर की सांसद रहीं, लोकसभा अध्यक्ष भी रहीं वे केंद्र में मंत्री समेत कई संवैधानिक पदों पर भी रही हैं। लेकिन BJP ने अब उन्हें दूध से मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया है, उनके बेटे को टिकट देना चाहिए। जब कैलाश विजयवर्गीय अपने बेटे को टिकट दिलवा चुके हैं, और आज उनका बेटा विधायक है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल समेत बीजेपी के अन्य नेता भी अपने बेटों के लिए टिकट मांग रहे हैं तो सुमित्रा महाजन के बेटे को भी विधानसभा टिकट मिलना चाहिए।

यह भी पढ़े-

Itvnetwork Team

Recent Posts

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

24 minutes ago

‘टेररिज्म, ड्रग्स और साइबर क्राइम…,’ PM मोदी ने गुयाना की संसद को किया संबोधित, दूसरे विश्वयुद्ध को लेकर खोला गहरा राज!

PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…

53 minutes ago