India News(इंडिया न्यूज),MPPSC PCS Prelims Exam 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। आज यानी 22 सितंबर से प्रक्षार्थी इसके आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र को जमा करने की आखिरी तिथि 21 अक्तूबर 2023 तक है।

खाली पदों का विवरण

  • राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिला अध्यक्ष-27 पद
  • पुलिस उपाधीक्षक- 22 पद
  • सहकारी निरीक्षक- 122 पद
  • अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त- 17 पद
  • विकास खंड अधिकारी- 16 पद
  • नायब तहसीलदार- 3 पद
  • एक्साइज सब इंस्पेक्टर- 3 पद
  • डिप्टी रजिस्ट्रार- 2
  • मुख्य नगर पालिका अधिकारी- 17 पद

शैक्षिक योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है।

परीक्षा तिथि

एमपी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023, 17 दिसंबर को होगी। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित होगी तो वही दूसरी पाली दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी। परीक्षा का एडमिट कार्ड 08 दिसंबर तक जारी कर दिया जायेगा।

ऐसे करना होगा आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • फिर होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अब आवेदन पत्र भरें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फिर आवेदन पत्र जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

ये भी पढ़े