इंडिया न्यूज, बालासोर:
MRSAM Missile Successful Test भारत ने सतह से हवा में मार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल का सफल परीक्षण किया। मिसाइल ने दूर से ही अपने टारगेट पर निशाना साध लिया। डीआरडीओ (DRDO) अधिकारी के अनुसार मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (MRSAM-Army Missile System) का आईटीआर बालासोर में परीक्षण किया गया और मिसाइल ने लंबी दूरी तय करके उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य को एक ही बार में हासिल कर लिया।
डीआरडीओ का कहना है कि एमआरएसएएम मिसाइल 70 किलोमीटर के दायरे में आने वाले दुश्मन के लड़ाकू विमान या उसकी मिसाइल वगैरह को मार गिराने में पूरी तरह सक्षम है। गौरतलब है कि इस मिसाइल सिस्टम को डीआरडीओ ने इजरायल के सहयोग से तैयार किया है। आंध्रप्रदेश के डीआरडीएल हैदराबाद व डीआरडीओ ने मिलकर इसे बनाया है। इस सिस्टम में मोबाइल लॉन्चर के साथ कमांड एंड कंट्रोल सहित इंटरसेप्टर के अलावा एडवांस रडार मौजूद हैं।
डीआरडीओ के मुताबिक एमआरएसएएम में मोबाइल लांचर व रडार सिस्टम के अलावा काम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम, एडवांस्ड लांग रेंज रडार, रीलोडर व्हीकल और फील्ड सर्विस व्हीकल आदि शामिल हैं जो दुश्मन की स्टीक जानकारी देतर है। एएक एमआरएसएएम की विशेषता यह है कि यह सतह यानी जमीन से आसमान में लम्बी दूरी तक किसी भी दुश्मन के हवाई हमले को निष्क्रिय कर सकता है। यह एक ही बार में अपने लक्ष्य को नेस्तनाबूद कर सकता है।
India News (इंडिया न्यूज), Electric Buses UP: UP की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के लोगों को…
India News(इंडिया न्यूज)Chattishgarh News: गरियाबंद जिले में नक्सल गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई के तहत फोर्स…
KEJRIWAL BUNGALOW CONTROVERSY: आखिर क्या है केजरीवाल के इस शीशमहल की खासियत? क्या-क्या है सुविधाएं?
India News (इंडिया न्यूज)Delhi Election 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में कांग्रेस ने बड़ा दांव खेल…
Rahul Gandhi Will Be The Next PM: अगले प्रधानमंत्री होंगे राहुल गांधी कुंडली ने किया…
Nostradamus Prediction 2025:दुनिया के मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने साल 2025 में एक जानलेवा बीमारी के…