India News (इंडिया न्यूज़), Mughals Drinking Liquor: मुगल शासन ने हमारे देश पर काफी समय तक राज किया है। जिसमें से बाबर से लेकर शाहजहां तक के ऐसे मुगल थे। जिनको शराब और नशा करना काफी पसंद था, आम तौर पर वह शराब, अफीम और तंबाकू का नाश किया करते थे। ऐसे में वह कितना नशा करते थे और कहां से उनकी शराब आती थी आज की रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे।
- किस मुगल को था नशें का सबसे ज्यादा शौक
- इन जगह से आती थी शराब
जहांगीर थे शराब के दीवाने
मुगल वंश के शासको को देखा जाए तो उसमें जहांगीर कैसे राजा थे जो एक बार में 20 क्लास शराब पी जाया करते थे। मुगलों के दरबार में शराब का सेवन करना बहुत आम बात थी। उसे मनोरंजन के तौर पर रखा जाता था, कई बार तो राजनीति और सामाजिक बैठकों का भी हिस्सा भी शराब बना करती थी।
आखिर अर्जुन ने क्यों की थी अपनी बहन से शादी, महाभारत में क्या है इस कथा की सच्चाई
ईरान से आई थी शराब
मुगलों के लिए शराब को ईरान से मनाया जाता था। इसे पर्शिया की सबसे बेस्ट शराब के तौर पर भी लिया जाता था। इसे बनाने के लिए अंगूर की एक खास प्रजाती का इस्तेमाल किया जाता था। Mughals Drinking Liquor
Jagannath Rath Yatra 2024: कौन है विमला देवी? माता के भोग लगने के बाद ही जगन्नाथ चखते है प्रसाद
इस तरह बनाई जाती थी शराब Mughals Drinking Liquor
पर्शिया में शराब के बनाने की बात करें तो वहां पर अंगूर की फर्मेंटेशन से ही शराब को बनाया जाता था। इसके अलावा मुगल फारस और मध्य एशिया से भी शराब मंगाया करते थे। वही विशेष मेहमानों के लिए यूरोप से पुर्तगालियों और डचों के माध्यम से शराब मंगाई जाती थी। इनमें से एक शिराज शराब भी थी जो फारस से मंगाई जाती थी और उसे दुनिया की सबसे बेस्ट शराब के तौर पर लिया जाता था।