Mukesh Ambani
इंडिया न्यूज, मुंबई:

मुकेश अंबानी ने लंदन में अपना कोई दूसरा घर नहीं खरीदा है। वह अपने परिवार के साथ मुम्बई स्थित एंटीलिया में ही रहेंगे। हाल ही ऐसी कुछ खबरें आई थी जिसमें कहा गया था कि मुकेश अंबानी ने लंदन में अपने रहन-सहन के लिए एक नया घर खरीदा है। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बयान जारी कहा है कि मुकेश अंबानी ने अपने लिए लंदन में कोई दूसरा घर नहीं खरीदा है। ये मात्र अटकलें ही हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यह स्पष्ट करना चाहती है कि चेयरमैन और उनके परिवार की, लंदन या दुनिया के किसी दूसरे कोने में स्थानांतरित होने या रहने की कोई योजना नहीं है।

कंपनी ने कहा है कि रिलायंस समूह की कंपनी आरआईआईएचएल ने लंदन में स्टोक-पार्क एस्टेट को खरीदा है और इस हेरिटेज संपत्ति को एक गोल्फिंग और स्पोर्टिंग रिसॉर्ट के रूप में बदलने की योजना है। इस अधिग्रहण से समूह के तेजी से बढ़ते उपभोक्ता कारोबार में इजाफा होगा। साथ ही यह विश्व स्तर पर भारत की मशहूर हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री का भी विस्तार करेगा।

Read More : Diwali Air Pollution दिवाली पर खूब उड़ी कानून की धज्जियां और बिगड़ी दिल्ली की हवा

Connect With Us : Twitter Facebook