India News(इंडिया न्यूज), Mukesh Ambani Jio: मुकेश अंबानी के लिए उनकी बहू राधिका मर्चेंट अंबानी लकी साबित हुई हैं। 12 जुलाई को राधिका और अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंधे, वहीं मुकेश अंबानी को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया है कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने नए मोबाइल यूजर बनाने के मामले में कई प्लेटफॉम जैसे एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को पीछे छोड़ दिया है।
- जियो को हुआ करोड़ो का फायदा
- राधिका बनी अंबानी के लिए लकी
रिलायंस जियो से 21 लाख नए ग्राहक जुड़े
TRAI के मुताबिक, रिलायंस जियो ने मई 2024 में 21.9 लाख नए वायरलेस ग्राहक जोड़े हैं, जबकि भारती एयरटेल ने सिर्फ 12.5 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। इन दोनों कंपनियों के आगे लगातार मार्केट शेयर खो रही वोडाफोन आइडिया को भी उसके ग्राहकों ने बड़ा झटका दिया है और 9.24 लाख ग्राहक उसे छोड़कर दूसरी कंपनी में चले गए हैं। Mukesh Ambani Jio
Premananda Maharaj ने गर्भवती महिला को दी सलाह, नौ महीने में ये हरकत बच्चे का भविष्य करेंगी खराब
1 करोड़ लोगों ने कंपनी बदलने की इच्छा जताई
TRAI के आंकड़ों के मुताबिक, मई महीने में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपनी मोबाइल कंपनी बदलने की इच्छा जताई है। मई में 1.20 करोड़ लोगों ने ट्राई के पास मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) आवेदन जमा किए हैं, जिसके जरिए एक मोबाइल कंपनी का नंबर दूसरी मोबाइल कंपनी में पोर्ट किया जाता है। अप्रैल के अंत तक ट्राई को एमएनपी के लिए 97.36 करोड़ आवेदन मिले थे, जो मई के अंत तक बढ़कर 98.56 करोड़ हो गए।
अगर आपके आस-पास भी मिली ये संकेत, तो कभी नहीं बन पाएंगे अमीर
रिलायंस जियो बनी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Mukesh Ambani Jio
रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में जियो के पास 47.24 करोड़ ग्राहक थे, जो मई खत्म होने के बाद बढ़कर 47.46 करोड़ हो गए। वहीं, वोडाफोन आइडिया के ग्राहक घटकर 21.81 करोड़ रह गए हैं। भारत में ब्रॉडबैंड इंटरनेट ग्राहकों की संख्या में भी अप्रैल के मुकाबले मई में 0.72 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मई के अंत तक देश में कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 93.5 करोड़ तक पहुंच गई थी।