India News (इंडिया न्यूज), Mukesh Ambani Wealth: दुनिया के 11वें सबसे अमीर और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की शोहरत का अंदाजा सबको है। खास कर इन दिनों वो अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में हुए खर्च से चर्चा का विषय बने हुए है। रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 1,02,11,37,73,00,000 (10.21 लाख करोड़ रुपये) है। ये बात दुनिया का हर व्यक्ति सोचता है कि अगर उसके पास ढेर सारा पैसा होता तो जिंदगी भर बैठ के खाता। आइए जानते हैं मुकेश अंबानी गारा बैठ कर खाए तो उनकी संपत्ति कब तक चलेगी।

JP Nadda: खाद्य नियामक से सुरक्षा मुद्दों पर उपभोक्ताओं को करें जागरूक, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

कितने साल में खत्म हो अंबानी संपत्ति जाएगी?

बता दें कि, अगर मुकेश अंबानी अपनी कुल संपत्ति में से 3 करोड़ रुपये रोजाना खर्च करते हैं या दान करते हैं। तो उनकी सारी संपत्ति 340379 दिनों में खत्म हो जाएगी। साल में बदलने पर एक साल में 365 दिन होते हैं। अब 340379 दिनों को साल में बदलने पर उन्हें अपनी संपत्ति खत्म होने में 932 साल और 6 महीने लगेंगे। कई शताब्दियों में खत्म हो जाएगी दौलत यानी अगर मुकेश अंबानी अपनी नेटवर्थ से रोजाना 3 करोड़ रुपए खर्च या दान करते हैं, तो सारी दौलत खत्म होने में 932 साल 6 महीने लगेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में अब तक अंबानी की नेटवर्थ में करीब 1.98 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है।

S. Jaishankar On Pakistan: ‘आतंकवाद के अपराधी, मददगार, फाइनेंसर…’, पाकिस्तान को दिखाया एस. जयशंकर ने आईना