India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश के बड़े नेताओं में शुमार किया जाता है। उनका नाम अब अगले प्रधानमंत्री के रूप में लिया जा रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि, एक बार संसद में सीएम योगी फफक-फफक कर रो पड़े थे। दरअसल, हम आपको बता दें कि, वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने से पहले गोरखपुर से सांसद थे। पूरा मामला ये है कि, 2006 में यूपी में मुलायम सिंह यादव के शासन के दौरान पूर्वांचल के कई कस्बों में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई थी। इसका जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ संसद में रो पड़े थे।
सीएम योगी ने तब क्या कहा था?
उस वक्त उन्होंने सदन में रोते हुए कहा था कि, सपा सरकार उनके खिलाफ साजिश कर रही है और उनकी जान को खतरा है। योगी ने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि गोरखपुर जाते समय उन्हें शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और जिस मामले में उन्हें सिर्फ 12 घंटे जेल में रखा जा सकता था, उसमें उन्हें 11 दिन जेल में रखा गया। यूपी सरकार और पुलिस के उत्पीड़न का जिक्र करते हुए योगी लोकसभा में रो पड़े थे। उन्होंने कहा था कि मैं इस सदन का सदस्य हूं या नहीं। अगर यह सदन मुझे सुरक्षा नहीं दे सकता तो मैं इसे छोड़ना चाहता हूं। मैंने अपने समाज के लिए जीवन से संन्यास ले लिया था।
सदन में हंस पड़े थे लालू और मुलायम सिंह यादव
मैंने अपने परिवार और माता-पिता को छोड़ दिया, इसके बावजूद राजनीतिक पूर्वाग्रह के चलते मुझे अपराधी बना दिया गया। क्योंकि मैंने वहां भ्रष्टाचार के मामले उठाए और भारत-नेपाल सीमा पर आईएस और देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठाई। मैं सदन का ध्यान इस समस्या की ओर आकर्षित करता रहा। मैंने वहां भूखमरी के खिलाफ लड़ाई लड़ी। इसीलिए मेरे खिलाफ मुकदमे किए जा रहे हैं।
वीडियो हो रहा वायरल
उस वक्त का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिस वक्त योगी आदित्यनाथ सदन में सांसद के रूप में शपथ ले रहे थे। तब लालू यादव और मुलायम सिंह यादव हंस रहे थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू कर रहे थे कि, आपका काम है साधु बाबा मंदिर में घंटी बजाना। साधु भी रहिएगा एमपी भी रहिएगा। इसके अलावा, मुलायम सिंह यादव कहते हुए सुनाई देते हैं कि, ये मंदिर में पूजा करें। आप जाइये मंदिर में। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 3.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
Insta Reels चलाने में मस्त डॉक्टर, बेटे ने जताई आपत्ती तो डॉक्टर ने जड़ दिया थप्पड़; महिला की मौत