सैफई के लिए रवाना हुए आजम खान

आजम खान और अब्दुल्लाह आजम रामपुर से सैफई के लिए रवाना हो गए है, बीमारी के बावजूद आजम खान अपने सबसे चहीते नेता मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई देने के लिए सैफई के लिए निकल गए है। संघर्ष के दिनों में आजम खान ने ही मुलायम सिंह यादव को नेताजी का नाम दिया था,  हाल ही में आजम खान के दिल का ऑपरेशन हुआ है, लेकिन फिर भी आजम खान आखिरी बार अपने नेता को देखने पहुंचने वाले है।

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव के पुश्तैनी घर सैफई जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करी।

मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई पहुंचा

मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई पहुंच गया है, उनके निवास पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं, नेताजी के आखिरी दर्शन करने के लिे सैफई सहित मैनपुरी, इटावा में उमड़ा जलसैलाब मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई, सपा कार्यकर्ताओं का रो-रो कर बुरा हाल है, उनके आवास के करीब 2 किलोमीटर दूर तक आखिरी दर्शन के लिए लोगो का हुजूम जमा है।