Mulayam Singh Passed Away: उत्तर प्रदेश के के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है। मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज मंगलवार को उनके पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा। उनके निधन के बाद राजनीति जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उत्तर प्रदेश में उनके निधन के बाद तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
पीएम मोदी के सैफई आने की चर्चा
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई देने के लिए कई राजनीतिक दलों के दिग्गज आज सैफई पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आज सैफई पहुंचने की चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि आज मोदी मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन करने के लिए सैफई पहुंचेंगे। जिसके बाद दोपहर में 3 बजे मेला ग्राउंड में नेता जी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुलायम सिंह की कोठी से ये मैदान करीब 500 मीटर की दूरी पर है।
कैबिनेट बैठक में दी जाएगी श्रद्धांजलि
बता दें कि कई दिग्गज नेता आज मुलायम सिंह के अंतिम विदाई के लिए सैफई पहुंचेंगे। रक्षा मंत्री राजनीथ सिंह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की खबर सामने आई है। इसके अलावा बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को यूपी की कैबिनेट बैठक में भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। आज मंगलवार सुबह 11 बजे लोक भवन में कैबिनेट बैठक होगी।
मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे नेता जी
जानकारी दे दें कि मुलायम सिंह यादव मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे। बता दें कि बीते रविवार से उनकी हालत बेहद नाजुक थी। जिसके बाद सोमवार 10 अक्टूबर सुबह करीब 8:16 बजे मुलायम सिंह यादव ने आखिरी सांस ली। आज मंगलवार को सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
Also Read: मुलायम सिंह यादव के निधन पर सीएम योगी ने व्यक्त किया दुख, ट्वीट कर लिखा- ‘संघर्षशील युग का हुआ अंत’
Also Read: मुलायम सिंह यादव के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, ट्वीट कर प्रकट की संवेदना