Mulayam Singh Yadav Passed Away: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज सोमवार को निधन हो गया है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है। 82 वर्ष की आयु में मुलायम सिंह का निधन हो गया है। मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार कल सैफई में किया जाएगा। उनके निधन के बाद राजनीति जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस
आज 10 अक्टूबर सुबह करीब 8:16 बजे मुलायम सिंह यादव ने आखिरी सांस ली। कल मंगलवार को सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल के ICU में वेंटीलेटर पर रखा गया था। 22 अगस्त से ही खराब सेहत के चलते वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। मुलायम सिंह यादव की सेहत पर डॉक्टर्स लगातार नजर बनाए हुए थे। बीते रविवार से उनकी हालत बेहद नाजुक थी। आज 10 अक्टूबर सुबह करीब 8:16 बजे मुलायम सिंह यादव ने आखिरी सांस ली
1996 का दौर
ये बात 1996 की जब देश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल था 1996 के चुनाव में 161 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई जबकि कांग्रेस को 141 सीटें मिली थी और अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बन गए। लेकिन हुआ क्या? सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाने के कारण महज 16 दिन में सरकार गिर गई इसके बाद दौर आया जिसे मुलायम सिंह यादव कभी नही भुला सकें।
प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचते-पहुंचते रह गए मुलायम
यह वो दौर था जब मुलायम प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचते-पहुंचते रह गए थे यादव कुल के एक नेता के पीएम नहीं बन पाने के पीछे यादव कुल के ही एक दूसरे नेता भी बड़ी वजह रहे और शायद दूसरे नेता भी मुलायम सिंह को पीएम नहीं बन पाने का मलाल हमेशा रहा और वे इस बात को बार-बार दौहराते हुए भी नजर आए और इसके पीछे की घटना की कहानी बेहद रोमांचक है।
लालू प्रसाद यादव और शरद यादव का विरोध
मुलायम सिंह यादव के पीएम नहीं बनने के पीछे का कारण लालू प्रसाद यादव और शरद यादव का विरोध बताया गया था। मुलायम सिंह यादव ने कभी लालू प्रसाद को लेकर हमेशा अपनी नाराजगी बयान भी करी। 1996 में जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिर गई तो संयुक्त मोर्चा की मिली-जुली सरकार बनने की तैयारी शुरु हुई। मुलायम सिंह यादव के नाम पर ज्यादातर लोग सहमत थे, प्रधानमंत्री पद के लिए उनके नाम पर मुहर लग गई थी कहा तो ये भी जाता है की शपथ ग्रहण के लिए तारीख भी तय हो गई थी लेकिन ऐसा हो नही सका।
डिंपल यादव से जुड़े तार
प्रधानमंत्री पद की शपथ ना ले पाने की वजह के तार जोड़े जाते है मुलायम सिंह की बहु यानी अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल से लालू प्रसाद अपनी बेटी की शादी अखिलेश यादव से करना चाहते थे पर एसा नही हुआ ऐसा नहीं था कि मुलायम सिंह इस शादी के खिलाफ थे, अखिलेश को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने डिंपल से शादी की इच्छा व्यक्त की मुलायम सिंह ने बेटे को मनाने की कोशिश भी की, लेकिन अखिलेश नहीं माने और लालू प्रसाद, इस बात से बेहद नाराज थे, लालू प्रसाद के साथ शरद यादव ने भी मुलायम सिंह यादव के नाम को समर्थन नहीं दिया इसके बाद मुलायम सिंह यादव की जगह एचडी देवगौड़ा के नाम पर सहमति हुई और वे प्रधानमंत्री बने मुलायम को रक्षा मंत्रालय से ही संतुष्टि करनी पड़ी हालांकि फिर बाद के चुनावों में भी उनके बहुत मोके आए।
ये भी पढ़े- इस समय मुलायम सिंह यादव का कल सैफई में होगा अंतिम संस्कार