देश के दिग्गज नेता, पूर्व रक्षामंत्री और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव का आज 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। भारतीय राजनीति में उनका बेहद महत्वपूर्ण स्थान था। नेता जी कारों के खूब शौकीन थे। आइए जानते उनका कार के क्लैक्शन के बारे में-
नेता जी के पास एक BMW X5 थी, यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के वेरिंट में आती है इसमें एक 3-लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 340 PS की पॉवर और 450 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है, साथ ही इसमें एक 3-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन का भी मिलता है, जो 265 PS की पॉवर और 620 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इस कार की कीमत लगभग 95 लाख रुपये के करीब होती है।
नेता जी के पास एक Mercedes Benz S Class भी थी,यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ही वेरिंट में आती है। इस कार में एक 3-लीटर इनलाइन छह-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट है, यह इंजन 367 PS की पॉवर और 500 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है और इसका डीजल इंजन 330 PS की पॉवर और 700 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है इस कार की कीमत 1.62 करोड़ रुपये होती है।
एक समय में नेताओं की कार के रूप में अपनी पहचान बना चुकी यह मुलायम सिंह यादव जी के पास भी थी, इस कार की कीमत 4.20 लाख रुपये थी इस कार में एक 1817cc का इंजन मिलता है, जो 75 PS की पॉवर और 130 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है यह कार सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में ही मिलती थी।
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan:राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में बुधवार को हुई हिंसा…
Mecca and Madina: मक्का और मदीना का नाम सुनते ही सबसे पहले आपके दिमाग में…
Air Pollution Delhi: इस बार शुरू हुए सर्दी के मौसम में, बुधवार, 13 नवंबर को…
Shani Margi: कल शनिदेव बदल रहे हें अपनी चाल, शनि के मार्गी में आते हीं…
Horoscope 14 November 2024: 14 नवंबर का राशिफल बताता है कि आज चंद्रमा अश्विनी नक्षत्र…