Mulayam Singh Yadav Wish Unfulfilled: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार यानी आज निधन हो गया। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में सुबह 8 बज कर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली। बता दें कि निधन के साथ ही मुलायम सिंह यादव की एक ख्वाहिश भी अधूरी रह गई।
आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क की सैर टॉय ट्रेन से करना चाहते थे। वो पहले पर्यटक बनना चाहते थे, जो टॉय ट्रेन में बैठकर जनेश्वर मिश्र पार्क की सैर करें। ये बात उन्होंने उस वक्त कही थी, जब वो 15 मई 2022 को शाम 6:00 बजे के करीब जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे थे।
किसी को नहीं पता था कि जनेश्वर मिश्र पार्क की ये सैर उनकी आखिरी सैर बन जाएगी। साथ ही लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से जनेश्वर मिश्र पार्क में टॉय ट्रेन को चलाने की जो योजना है, उसे देखे और उसमें बैठे बिना ही मुलायम सिंह यादव इस दुनिया को अलविदा कह देंगे।
जनेश्वर मिश्र पार्क की सैर के वक्त सुपरवाइजर अंकित यादव मुलायम सिंह यादव के साथ ही थे। उन्होंने ही नेताजी को पार्क में घुमाया था। अंकित यादव ने बताया कि मुलायम सिंह यादव इस दौरान पार्क के अलग-अलग हिस्सों में गए थे। उनके सारे तमाम सुरक्षा गार्ड भी थे। साथ ही पब्लिक भी उन्हें देखकर काफी खुश नजर आ रही थी।
इस दौरान जब मुलायम सिंह यादव बच्चों के पास गए तो उन्होंने एक ही सवाल पूछा कि बच्चों क्या तुम्हें पता है कि जनेश्वर मिश्र पार्क को किसने बनवाया है? तो बच्चों ने सीधा जवाब दिया था कि आपने। ये बात सुनकर वो बहुत खुश हो गए थे। इसके बाद उन्होंने झूले और पूरे जनेश्वर मिश्र पार्क को निहारने के बाद अंत में वहां पर खड़ी पब्लिक और सुरक्षा गार्डों के बीच यही कहा था, “जल्दी जब टॉय ट्रेन शुरू हो जाएगी तो मैं उसमें बैठूंगा और देखना चाहता हूं कि आखिर टॉय ट्रेन में बैठकर जनेश्वर मिश्र पार्क की सैर करना कैसी लगती है।” यह जानकारी जनेश्वर मिश्र पार्क के सुपरवाइजर अंकित यादव और मुलायम सिंह यादव के साथ उस दौरान मौजूद कुछ सुरक्षाकर्मियों ने शेयर की है।
साथ ही बता दें कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव जनेश्वर मिश्र पार्क की सैर के दौरान काफी खुश नजर आ रहे थे। आधे घंटे से ज्यादा वक्त उन्होंने जनेश्वर मिश्र पार्क में बिताया था। आपको बताते चलें कि जनेश्वर मिश्र पार्क का निर्माण 2014 में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान ही कराया गया था। इस पार्क को एशिया का सबसे बड़ा पार्क भी कहा जाता है।
ये भी पढ़े:- उस दिन Mulayam Singh Yadav ने PM Narendra Modi के कान में कही थी ये बात, अखिलेश ने खोला राज़ – India News
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…