Mumbai Blasts Accused Arrested
नई दिल्ली, जेएनएन :
Mumbai Blasts Accused Arrested 29 साल की तलाशी के बाद, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी और दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी अबू बकर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सफलतापूर्वक पकड़ लिया है। भारतीय एजेंसियां अब उसे प्रत्यर्पित कर भारत लाने की तैयारी में जुट गई हैं। 1993 के मुंबई धमाकों के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक, अबू बकर, जिसका पूरा नाम अबू बकर अब्दुल गफूर शेख है, संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान में रह रहा था। 1997 में उनके खिलाफ ‘रेड कॉर्नर नोटिस’ जारी किया गया था।
1993 में हुए थे सिलसिलेवार 12 बम धमाके
मुंबई में 1993 में 12 बम धमाके हुए थे, जिसमें 257 लोग मर गए थे और और 700 से अधिक घायल हुए थे। इस आतंकी घटना के बाद से ही अबू बकर यूएई और पाकिस्तान में छुप कर रह रहा था। दोनों देशों में उसका कारोबार फैला हुआ था। अबू बकर भारत में मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल था। (Mumbai Blasts Accused Arrested)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक
मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा होता है कि दाऊद इब्राहिम के दुबई स्थित घर पर मुंबई बम धमाकों की साजिश की गई थी। कहा जाता है कि उस बैठक में अबू बकर भी मौजूद थे । रिपोर्ट में केंद्र सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि करीब 29 साल से भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल इस आतंकी को यूएई से वापस लाए जाने के बाद आखिरकार कानून का सामना करना पड़ेगा।
Mumbai Blasts Accused Arrested
Also Read : Encounter In Srinagar मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकी
Connect With Us: Twitter Facebook