India News (इंडिया न्यूज़), Mumbai fire incident: मुंबई के गिरगांव चौपाटी के पास स्थित एक चार-मंजिला की इमारत में देर रात शनिवार को भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी के द्वारा दी गई है।
चार मंजिला की इमारत में लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, आग रंगनेकर रोड स्थित गोमती भवन की दूसरी और तीसरी मंजिल पर रात करीब साढ़े नौ बजे आग लगी। वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि, दमकल की कम से कम आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, रंगनेकर रोड स्थित गोमती भवन की दूसरी और तीसरी मंजिल पर रात करीब साढ़े नौ बजे आग लगने की जानकारी मिली। इसके बाद दमकल की दस गाड़ियां और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का प्रयास जारी है। आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है।
घटना में दो लोगों की मौत
मामले का अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिये इंडिया न्यूज के साथ…
ये भी पढ़े- Rajasthan Election 2023 : क्या BSP निभाएगी किंगमेकर की भूमिका, समर्थन से पहले रखी ये शर्त