India News (इंडिया न्यूज़), Mumbai fire incident: मुंबई के गिरगांव चौपाटी के पास स्थित एक चार-मंजिला की इमारत में देर रात शनिवार को भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी के द्वारा दी गई है।

चार मंजिला की इमारत में लगी आग

मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, आग रंगनेकर रोड स्थित गोमती भवन की दूसरी और तीसरी मंजिल पर रात करीब साढ़े नौ बजे आग लगी। वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि, दमकल की कम से कम आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, रंगनेकर रोड स्थित गोमती भवन की दूसरी और तीसरी मंजिल पर रात करीब साढ़े नौ बजे आग लगने की जानकारी मिली। इसके बाद दमकल की दस गाड़ियां और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का प्रयास जारी है। आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है।

घटना में दो लोगों की मौत

अधिकारियों ने मामले को लेकर कहा कि, इमारत से दो लोगों के जले हुए शव बरामद हुए हैं।  मृतकों में पुरुष और महिला शामिल हैं। इसके साथ ही अधिकारी ने यह भी बताया कि दोनों शव इमारत की तीसरी मंजिल पर मिले हैं। एक बेडरूम में था और दूसरा बाथरूम में। रेस्क्यू ऑपरेशन में कुल पांच लाइनें लगाई गई हैं। जिनमें दो लाइनें सीढ़ी से, एक उत्तर की तरफ वाली आसन्न इमारत से, एक दक्षिण की ओर की आसन्न इमारत से और एक उच्च दबाव वाली लाइन एंगस से सीढ़ी को लगाई गई है।

 

मामले का अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिये इंडिया न्यूज के साथ…

ये भी पढ़े- Rajasthan Election 2023 : क्या BSP निभाएगी किंगमेकर की भूमिका, समर्थन से पहले रखी ये शर्त