India News ( इंडिया न्यूज़ ) Mumbai Padmini Taxi Closed : मुंबई की जान पद्मिनी टैक्सी अब बंद होने जा रही है। दरअसल, आइकॉनिक इंडो-इटालियन मॉडल की प्रीमियर पद्मिनी टैक्सी का प्रोडक्शन साल 2000 में ही बंद हो गया था। इसके बाद से मात्र 50 टैक्सियां ही यहां की सड़कों पर दौड़ रही हैं। लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार इन सभी टैक्सी को अब मुंबई की सड़कों पर इसे पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। जी हां मायानगरी की पहचान सड़कों पर दौड़ती ये काली-पीली टैक्सी जल्द ही सड़कों से गायब होने वाली है।
पीटीआई की रिपोर्ट
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सार्वजनिक परिवहन के दो प्रतिष्ठित साधनों के अचानक बंद होने से मुंबई के निवासी उदासीन हो गए हैं, कुछ लोगों ने सड़क पर या संग्रहालय में कम से कम एक प्रीमियर पद्मिनी के संरक्षण की मांग की है। वहीं, प्रीमियर पद्मिनी कैब न केवल यात्रा का एक दैनिक साधन थी बल्कि मुंबई की सांस्कृतिक विरासत का एक हिस्सा थी।
सान 1964 में इसे उतारा गया
सान1964 में फिएट 1100 डिलाइट के नाम से इसे बाजार में उतारा गया था, ये फिएट 1100 का स्वदेशी वर्जन था। लेकिन लॉन्चिंग के एक वर्ष बाद ही इसका नाम बदलकर प्रीमियर प्रेसिडेंट रख दिया गया। सान 1974 में एक बार फिर इसका नाम बदलकर प्रीमियर पद्मिनी रखा गया। ये नामकरण रानी पद्मिनी के नाम पर ही किया गया था।
ये भी पढ़ें –
Tejas: ओपनिंग डे पर ‘तेजस’ की डूबी नैया, परेशान हुई Kangana Ranaut ने लगाई गुहार