India News (इंडिया न्यूज), Yogi Adityanath Death Threat: मुंबई पुलिस के मुताबिक, शनिवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को एक वॉट्सऐप मैसेज भेजा गया, जिसमें सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई। अनजान नंबर से आए वॉट्सऐप मैसेज में लिखा था, अगर सीएम योगी 10 दिन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो बाबा सिद्दीकी की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

आरोपी महिला को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने जांच के बाद फातिमा खान को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि मैसेज फातिमा के नंबर से भेजा गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि खान ने उच्च शिक्षा प्राप्त की है, लेकिन वह मानसिक समस्याओं से ग्रसित है। आरोपी महिला के पास आईटी में बीएससी की डिग्री है और वह अपने परिवार के साथ मुंबई के पास ठाणे में रहती है। सूत्रों ने बताया कि फातिमा के पिता का लकड़ी का कारोबार हैं।

‘मेरी दूसरी शादी…’ तलाक के अफवाहों के  बीच Abhishek Bachchan के इस बायन ने किया बड़ा खुलासा, दंग रह गए फैंस 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फातिमा ने कथित तौर पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम के वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर पर मैसेज भेजा था। जिसमें लिखा था कि अगर योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Dhirendra Krishna Shastri: अल्पसंख्यकों पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, ‘जो राम को नहीं मानते उनको महाकुंभ में नहीं दी जाए दुकान’