India News (इंडिया न्यूज), Mumbai Railway Station: महाराष्ट्र विधानसभा ने मंगलवार (9 जुलाई) को सर्वसम्मति से मध्य रेलवे, पश्चिमी रेलवे और हार्बर रेलवे के रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के सरकारी प्रस्ताव को पारित कर दिया। यह प्रस्ताव मंत्री दादाजी भुसे द्वारा पेश किया गया था और इसे मंजूरी के लिए केंद्र को भेजा जाएगा ताकि रेलवे स्टेशनों के नाम वास्तविकता बन सकें। मंगलवार का प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों की मजबूत मांग के बीच रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के लिए अपनी सहमति देने के कुछ दिनों बाद पेश किया गया था। इनमें से अधिकांश नाम अंग्रेजी में हैं, जो औपनिवेशिक संबंधों के कारण समस्या पैदा कर रहे हैं।

मुंबई में रेलवे स्टेशन के नाम बदलेंगे

बता दें कि, मध्य रेलवे पर करी रोड स्टेशन का नाम बदलकर लालबाग और सैंडहर्स्ट रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर डोंगरी स्टेशन किया जाएगा। वहीं पश्चिमी रेलवे पर मरीन लाइन्स स्टेशन का नाम बदलकर मुंबा देवी और चरनी रोड का नाम बदलकर गिरगांव स्टेशन किया जाएगा। साथ ही हार्बर रेलवे पर कॉटन रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर काला चौकी, सैंडहर्स्ट रोड का नाम बदलकर डोंगरी स्टेशन, डॉकयार्ड रोड का नाम बदलकर मझगांव और किंग्स सर्कल का नाम बदलकर तीर्थंकर पार्श्वनाथ रेलवे स्टेशन किया जाएगा।

PM Modi Austria Visit: पीएम मोदी एक दिवसीय यात्रा पर पहुंचे वियना, 41 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री का ऑस्ट्रिया दौरा -IndiaNews

आदित्य ठाकरे ने की ये मांग

बता दें कि शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने राज्य सरकार से औरंगाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम छत्रपति संभाजी महाराज हवाई अड्डा रखने की अपनी याचिका पर आगे बढ़ने का आग्रह किया। वहीं कांग्रेस विधायक नितिन राउत ने मांग की कि मध्य रेलवे पर दादर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर चैत्यभूमि रखा जाना चाहिए।

Suraj Revanna: प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज को झटका, यौन उत्पीड़न मामले में मानत याचिका खारिज -IndiaNews