इंडिया न्यूज, Delhi News: दिल्ली के मुंडका (mundka delhi fire) में हुआ अग्निकांड हमारे देश में इस तरह की कोई नई घटना नहीं है। जिस तीन मंजिला इमारत में आग लगी उस तरह की दिल्ली में एक नहीं बल्कि सैकड़ो या हजारों इमारतें मिल जाएंगी जहां ऐसी घटना पर काबू पाने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं होंगे। देश के अन्य कई हिस्सों मैं भी इस तरह की कई इमारतें मिल जाएंगी जहां सुरक्षा उपकरण नहीं लगें होंगे। शुक्रवार रात को हुए मुंडका अग्निकांड में 27 लोगों की जलकर मौत हो गई है।
मुंडका में जिस इमारत में आग लग रिपोर्टों के अनुसार उसमें भी कहीं फायर एक्सटिंगुशर नहीं था। देश में कहीं भी ऐसी घटना जब होती है केवल उस समय कुछ दिन के लिए प्रशासन सख्त होता है, बाद में उसी ढर्रे पर जिंदगी शुरू हो जाती है और आम लोग भी सब भूलकर अपनी रोजमर्रा के कामकाज में लग जाते हैं।
अचानक आग लगने पर सबसे पहले आसपास के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के मुख्य स्विच बंद कर देना चाहिए। आग के स्वभाव को देखना चाहिए कि किस तरह की आग लगी है। घबराने की बजाय आसपास के लोगों को आग की लपटों, धुएं व गर्मी से बचाने का प्रयास करना चाहिए। सबसे पहले अग्निशामक यंत्र, कंबल या रेत आदि से आग बुझाने का प्रयास तुरंत करना चाहिए।
घर में बीड़ी-सिगरेट प्रयोग न करें। बिना बुझाए बीड़ी-सिगरेट के टुकड़ों को लापरवाही से न फेंके। माचिस, स्टोव, पटाखे व एसिड आदि बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
घर में आग लगने के कई कारण है। लोग घरो में गैस पर खाना बनाकर उसे बंद करना भूल जाते हैं। कपड़ा प्रेस करते समय कभी-कभी लोग प्रेस को लगाकर भूल जाते हैं या उसे ज्यादा देर तक गर्म होने को लिये छोड़ देते हैं।
हमेशा हीटर चेक करके लगाएं कि हीटर का स्प्रिंग सही है। यह कहीं ऊपर की तरफ तो नहीं उठा है। सिगरेट पीने के बाद हमेशा उसे बुझाकर फेंके या जहा कुछ न रखा हो और सुरक्षित जगह हो वहां पर फेंके। अगर हम कोई भी काम ध्यान में रखकर करेंगे तो आग नहीं लगेगी।
पृथ्वी पर पहले आदिमानव रहते थे। वे जंगलों में निवास करते थे और सभी जीवों का वे कच्चा मांस खा जाते थे। एक बार आदिमानव ने एक जानवर को पत्थर उठाकर मारा। वह पत्थर जानवर को न लगकर एक पत्थर से जाकर टकराया और जहां टकरया वहां से कुछ चिंगारी निकली। उस आदिमानव ने देखा कि एक पत्थर के दुसरे पत्थर से टकराने के बाद उसमें से चिंगारी निकल रही है। उसने दोबारा कोशिश की और दो पत्थर लेकर आपस मे रगड़े जिसमें से आग निकलने लगी। इस तरह पहली बार आग का पता चला।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : मुंडका में तीन मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग में 26 लोगों की मौत, अभी भी 30 से 40 लोगों के फसें होने की आशंका
ये भी पढ़ें : मुंडका में अग्निकांड में खाक हुई बिल्डिंग में एनडीआरएफ ने चलाया सर्च अभियान
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज) Sharda Sinha : भोजपुरी से लेकर हिंदी सिनेमा के लिए गीत…
US Presidential Election 2024: अयोध्या के संत समुदाय का मानना है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप…
US Presidential Election 2024: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से जब…
Kamala Harris Educational Qualification: अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दावेदार कमला हैरिस ने अमेरिका और कनाडा…
US Presidential Election 2024: अमेरिका में सट्टा प्लेटफॉर्म ट्रंप की जीत को लेकर उत्साहित हैं,…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Sharda Sinha Death: प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन…