India News (इंडिया न्यूज़),Murder Conspiracy: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां कल्याण नगर के पास दो लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया था। बेंगलुरु पुलिस इस मामले को सुलझाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस मामले में पुलिस के सामने एक चौंकाने वाली बात सामने आई। जिसमे जांच में पता चला है कि ऑफिस में काम के दबाव और सीनियर्स से शिकायत करने के कारण सहकर्मी ने अपने मैनेजर की हत्या की सुपारी दे दी, तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
बता दें कि, कुछ दिन पहले कल्याण नगर होरावर्टुला रोड पर एक युवक पर हुए जानलेवा हमले के वीडियो का सोर्स पुलिस ने ढूंढा और इस घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तब ये चौंकाने वाली बात सामने आई। केरपुर के अनूश कैल्विन (23), मुथु (19), विनेश (26), संदीप (35) और उमाशंकर रेड्डी (37) को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने साजिश को अंजाम देते हुए एक निजी कंपनी के कर्मचारी सुरेश पर हमला किया था।
दरअसल, मारपीट का शिकार सुरेश और सुपारी देने वाला उमा शंकर एक ही कंपनी में काम करते हैं। उमाशंकर इस बात से नाराज था कि सुरेश अपने वरिष्ठों को अधिक काम दे रहे थे और रिपोर्ट कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, जांच में पता चला कि उमाशंकर ने अन्य आरोपियों को सुरेश पर हमला करने की सुपारी दी थी।
SEBI Action: सेबी ने फ्लुएंसर रविंद्र भारती पर लगाया बैन, साथ में भरने होंगे 12 करोड़ रुपये
सुपारी लेने वाले अनूष और केल्विन ने बीते 31 मार्च की शाम कल्याणनगर आउटर रिंग रोड पर घर जा रहे सुरेश के साथ मामूली झगड़ा शुरू कर दिया और उस पर स्टील की रॉड से हमला कर दिया और भाग गए। इसके साथ ही एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विनीत और संदीप ने इस कृत्य में सहयोग किया था।
सुरेश पर हुए इस हमले का वीडियो एक शख्स की कार के डैशबोर्ड पर लगे कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, घटना के संबंध में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करायी। उधर, मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने जब वीडियो का फैक्ट चेक किया तो पता चला कि घटना शहर में ही हुई है।
Metro Fare: इस शहर में गर्मियों से पहले महंगा हुआ रोज का सफर, मेट्रो ने बढ़ा दिया इतना किराया
Harini Amarasuriya: श्रीलंका को नया प्रधानमंत्री मिल गया है। जहां हरिनी अमरसूर्या ने देश के…
Palestine thanks India: इजरायल और हमास के बीच युद्ध की वजह से सबसे अधिक प्रभावित…
Horoscope 20 November 2024: बुधवार, 20 नवंबर को पुष्य नक्षत्र में कर्क और तुला समेत…
Imran Khan Release Protest: पाकिस्तान में फिर से कुछ बड़ा होने वाला है। ठीक वैसा…
गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर चुटकुले सुनाना इस कॉमेडियन को पड़ा भारी, माता-पिता को करना पड़ा…
High Blood Pressure: हाई डोज लेने पर सडन कार्डियक अरेस्ट का खतरा अधिक पाया गया।