इंडिया न्यूज़:(Murder of delivery boy for iPhone) इन दिनों हर कोई iPhone रखने का सपना देख रहा है। iPhone का ट्रेंड बाकी देशों के साथ-साथ भारत में काफी प्रचलित है। हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानने के बाद शायद आपके हाथ-पैर कांप उठेंगे। दरअसल कर्नाटक में सिर्फ एक iPhone के लिए डिलीवरी बॉय की हत्या का मामला सामने आया है। पूरी घटना कर्नाटक में मौजूद हासन जगह की है। विचलित कर देने वाली बात ये ही कि सिर्फ एक iPhone खरीदने के लिए पैसे न होने को लेकर किसी की हत्या कर दी गई है।
खबर के मुताबिक, आरोपी ने हत्या करने के बाद लाश को 3 दिनों तक घर पर रखा और फिर रेलवे स्टेशन के पास लाश को ठिकाने लगा दिया। इतना ही नहीं लाश को जलाने की कोशिश भी की गई है। हालांकि, पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोचने वाली बात ये है कि 20 साल के आरोपी ने हत्या इसलिए कर डाली क्योंकि उसके पास iPhone खरीदने के पैसे नहीं थे।
दरअसल आरोपी जिसका नाम हेमंत है वो iPhone खरीदना चाहता था लेकिन पैसे न होने के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया। इसके लिए उसने पूरी प्लानिंग भी की। इसके लिए आरोपी पहले फ्लिपकार्ट से iPhone ऑर्डर करता है और फिर जब डिलीवरी बॉय मोबाइल लेकर डिलीवरी के लिए पहुंचता है, तो आरोपी पहले तो उसे इंतजार करने के लिए बोलता है और फिर मौका देखते ही उसे अपने घर में बुलाता है, फिर धारदार हथियार से उसपर हमला करता है। ठीक 3 दिन बाद रेलवे स्टेशन के किनारे लाश को लगा देता है।
इस पूरे मामले के बाद लापता डिलीवरी बॉय का भाई उसके लापता होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज की थी। इसके बाद जांच के दौरान पुलिस की ओर से घटनास्थल के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। खास बात ये है कि जिस iPhone के लिए इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है उस iPhone की कीमत केवल 46 हजार रुपए थी। वहीं पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Also Read: एएमयू के छात्र नेता ने दी स्वरा भास्कार और फहाद अहमद को धमकी, कहा ‘यूनिवर्सिटी मे नहीं आने देंगे’
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…